IRCTC एजेंट बन कमाएं लाखों : न ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की जरुरत, न डिग्री की, बस आना चाहिए ये काम

ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपको कमाई का अच्छा मौका दे रहा है। IRCTC से जुड़कर आप अधिकृत टिकट एजेंट बन सकते हैं और अपने शहर में ही अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

करियर डेस्क : अगर आपने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है और नौकरी ( Naukri) ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको कमाई का वो जरिया बताने जा रहे हैं, जहां काम कर आप हर महीने अच्छी-खासी आमदनी कर सकते हैं। आप जब कहीं जाते हैं तो रेलवे का टिकट बुक कराने के लिए ऑनलाइन, स्टेशन पर टिकट काउंटर से या फिर किसी एजेंट के पास जाते हैं। कई बार आपके मन में यह सवाल भी आया होगा कि आखिर ये लोग ऐसा कर कैसे पाते हैं? दिनभर में कितना कमा लेते होंगे? क्या हम भी यह काम शुरू कर सकते हैं? तो आपको बता दें कि आप भी टिकट बेचकर मालामाल हो सकते हैं। जानिए कैसे बन सकते हैं  अथॉराइज्ड टिकट एजेंट (IRCTC Agent)..

रेलवे दे रहा है कमाई का मौका
भारतीय रेलवे (Indian Railways) कमाई का अच्छा मौका दे रहा है। आप भी इससे जुड़कर टिकट बुकिंग एजेंट बन सकते हैं। बता दें कि रेलवे की टिकट बुकिंग IRCTC ( Indian Railways Catering and Tourism Corporation) की तरफ से की जाती है। टिकट बुकिंग के लिए हर शहर में ट्रैवल एजेंट नियुक्त किए जाते हैं। इनका काम आम लोगों का रेलवे टिकट बुक करना होता है। इन एजेंट्स को लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिया जाता है। इसी की मदद से ये टिकट बुक करते हैं। आईआरसीटीसी की तरफ से इन्हें कमीशन दिया जाता है।

Latest Videos

IRCTC का अथॉराइज्ड टिकट एजेंट बनना बेहद आसान
IRCTC का  अधिकृत एजेंट बनने के लिए ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की जरुरत नहीं होती है। बस आपको कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए। एक छोटा सा काम और करना होता है। आपको   रेल सर्विस एजेंट बनने के लिए क्लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट लेना पड़ता है। यह प्रक्रिया भी बेहद आसान होती है। अधिकृत एजेंट बनने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड एक स्टैंप पेपर की जरुरत होती है। इसी पेपर पर एग्रीमेंट तैयार होता है। इसके बाद आईआरसीटीसी के नाम से 20 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होता है। इस ड्राफ्ट को बैंक में जमा करना होता है। इसी पैसे में से 10 हजार रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट होती है और जब एजेंट कभी भी आईडी वापस करता है, तब ये सिक्योरिटी डिपॉजिट उसे लौटा दी जाती है। आईडी बनने के बाद हर साल इसे रिन्यूअल कराना पड़ता है। इसके लिए 5000 रुपए देने पड़ते  हैं। 

हर महीने अच्छी-खासी कमाई
एक अधिकृत रेलवे टिकट एजेंट की अच्छी-खासी कमाई होती है। उसे हर टिकट की आईआरसीटीसी कमीशन देती है। एक बुकिंग पर 15 से 20 रुपए की कमीशन होती ही होती है। कई बार इससे ज्यादा भी हो सकते  हैं। अगर कोई एजेंट चाहे तो बड़े आराम से हर महीने 70 से 80 हजार रुपए तक कमा सकता है। इतनी कमाई घर बैठे एक रेलवे एजेंट कर सकता है।

इसे भी पढ़ें
ऐसी जॉब करना चाहेंगे आप: शादी में बनना है मेहमान, दिनभर करना है आराम, किराए पर बॉयफ्रेंड की भी सैलरी

पटना में सरकारी नौकरी का मौका : बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, हर महीने 2.50 लाख तक सैलरी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'