
करियर डेस्क : 12वीं के बाद अगर आप आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो आजकल ट्रेंडिग में चल रहे शॉर्ट टर्म कोर्स करियर में ग्रोथ दिलवा सकते हैं। स्किल बेस्ड जॉब की डिमांड की वजह से ये कोर्स (Short Term Course After 12th) काफी अच्छे माने जाते हैं। इन कोर्स को करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं देना पड़ता, फीस भी ज्यादा नहीं होती। कोर्स कंप्लीट होने के बाद सर्टिफिकेट की मदद से आप अच्छी जॉब पा सकते हैं। आइए जानते हैं 12वीं के बाद सबसे अच्छे 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, कॉलेज और कितनी होती है फीस...
1. Diploma in Tourism & Travel Management
कोर्स की अवधि- 6 महीने से एक साल
फीस- 15 हजार से 2 लाख 70 हजार तक
कोर्स के बाद कहां मिलेगी जॉब
कॉलेज
2. Diploma in Journalism and Mass Communication
कोर्स की अवधि- 1 साल का फुल टाइम डिप्लोमा प्रोग्राम
फीस- 14,000 से 80,000 तक
कोर्स के बाद जॉब
कॉलेज
3. Diploma in Agriculture Course
कोर्स की अवधि- दो साल
फीस- 5 हजार से 2 लाक 50 हजार तक
कोर्स के बाद कहां मिलेगी जॉब
कॉलेज
4. Diploma in Applied Psychology
कोर्स का समय- एक साल
फीस- 5 हजार से 20 हजार तक या इससे ज्यादा भी
कोर्स
कहां मिलेगी जॉब
कॉलेज
5.Diploma in Digital Marketing
कोर्स की अवधि- 6 महीने
फीस- 25,000 से 30,000
कोर्स के बाद कहां मिलेगी जॉब
कहां से कर सकते हैं कोर्स- ये कोर्स ज्यादातर ऑनलाइन होती है। कुछ इंस्टीट्यूट और कॉलेज भी इस कोर्स को कराते हैं। गूगल फंडामेंटल्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स फ्रीम में कराता है।
इसे भी पढ़ें
Career Options: 10वीं के बाद करियर में आगे बढ़ने 8 ऑप्शन, चुन सकते हैं ये राह
Career Options : 12वीं में 50% से कम हैं मार्क्स.. जानें कहां-कहां दे सकते हैं करियर को ऊंची उड़ान
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi