CBSE 10th-12th Result 2022: 10वीं-12वीं के रिजल्ट में नंबर कम आए तो न हो परेशान, इस तरह बढ़ सकते हैं मार्क्स

Published : Jul 13, 2022, 11:25 AM IST
CBSE 10th-12th Result 2022: 10वीं-12वीं के रिजल्ट में नंबर कम आए तो न हो परेशान, इस तरह बढ़ सकते हैं मार्क्स

सार

सीबीएसई बोर्ड इस बार 10वीं-12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा। कहा जा रहा है कि मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सम्मानित कर सकते हैं। हालांकि बोर्ड की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

करियर डेस्क : CBSE ने नए सेशन 2022-23 के लिए सेलेबस जारी कर दिया है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि अब बोर्ड किसी भी वक्त 10वीं-12वीं का रिजल्ट (CBSE 10th-12th Result 2022) घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जुलाई, 2022 को 10वीं का रिजल्ट आ सकता है। इसके तीन से चार दिन के अंदर ही 12वीं के नतीजों का ऐलान भी कर दिया जाएगा। रिजल्ट आने के बाद अगर कोई छात्र अपने नंबर से खुश नहीं है। उसे लगता है कि उसे और भी ज्यादा मार्क्स मिलने चाहिए थे। तब ऐसी स्थिति में उसे परेशान होने की जरुरत नहीं है। उसके पास कॉपी रीचेकिंग का ऑप्शन मौजूद है।

स्टूडेंट्स के पास कॉपी रीचेकिंग का ऑप्शन
रिजल्ट आने के बाद अगर किसी भी स्टूडेंट के किसी सब्जेक्ट में मार्क्स कम रह जाते हैं तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बोर्ड उन्हें कॉपी रीचेकिंग का विकल्प देता है। ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रीचेकिंग का आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को हर विषय की कॉपी री-चेक कराने के लिए 500 रुपए जमा करने पड़ते हैं। अगर कॉपी रीचेकिंग के बाद किसी स्टूडेंट्स के मार्क्स कम आ जाते  हैं तो उसे भी एक्सेप्ट करना पड़ेगा।

CBSE 10th-12th Passing Marks 2022
सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स मिलने चाहिए। अगर किसी वजह से किसी छात्र को न्यूनतम अंक नहीं मिल पाता है तो उसे परेशान होने की जरुरत नहीं है। ऐसे छात्रों को बोर्ड की तरफ से एक और चांस मिलेगा। उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। लेकिन अगर कंपार्टमेंट की परीक्षा में भी उस छात्र के 33 प्रतिशत से कम नंबर आते हैं तो वह फेल माना जाएगा।

इसे भी पढ़ें
CBSE Board 10th-12th result 2022: आखिर खत्म हुआ इंतजार, इस दिन आएगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट! जानें 12वीं का कब

CBSE Term 2 Result 2022 : सिर्फ ऑनलाइन नहीं SMS और कॉल से भी मिलेगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए