सीबीएसई ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा डेट शीट में किया बदलाव, जानिए किस सब्जेक्ट का पेपर चेंज हो गया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के एक सब्जेक्ट के एग्जाम डेट में बदलाव किया है। साथ ही, बोर्ड ने वेबसाइट पर रिवाइज्ड डेटशीट अपडेट कर दी है। इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। 

Ashutosh Pathak | Published : Jan 1, 2023 2:04 PM IST / Updated: Jan 01 2023, 07:36 PM IST

एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 (CBSE Board Exam 2023) की तारीखों में संशोधन यानी रिवाइज्ड और अपडेट किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12 की डेटशीट/टाइम टेबल को वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। साथ ही, छात्रों इसकी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए नया परीक्षा शेड्यूल जारी किया है। 

रिवाइज्ड प्रोग्राम के अनुसार, 12वीं कक्षा की डेट शीट में 4 अप्रैल 2023 को होने वाली परीक्षाएं अब 27 मार्च 2023 के लिए ट्रांसफर कर दी गई हैं। हालांकि, 10वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल वही रहेगा, जो पहले जारी किया गया था। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और यह 21 मार्च 2023 को समाप्त होगी। कक्षा 12 यानी सेकेंड्री एजुकेशन की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल 2023 को खत्म होगी। कक्षा 10 और 12 की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे समाप्त होगी। 

Latest Videos

पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा 

परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। किसी भी अन्य संबंधित डिटेल्स के लिए छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होगी। मैथ स्टैंडर्ड और मैथ्स बेसिस पेपर के साथ परीक्षा समाप्त होगी। अधिकतर पेपर्स की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी। 12वीं की परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। 10वीं परीक्षा के पेपर में लगभग 40 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न शामिल होंगे जबकि कक्षा 12 परीक्षा के पेपर में लगभग 30 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न शामिल होंगे। 

छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर एग्जाम से जुड़ी डिटेल देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?