Chemistry Answer Key: छात्रों ने कहा- पेपर आसान और स्कोरिंग वाला था, आंसर-की जल्द होगी जारी

पेपर में कुल तीन सेक्शन थे। पहले सेक्शन में 25 सवाल बहुविकल्पीय प्रश्न थे और छात्रों को किसी भी 20 प्रश्नों का जवाब देने थे। दूसरे सेक्शन में 24 सवाल में से 20 सवालों के जवाब देने थे और तीसरे सेक्शन में केवल छह सवाल थे, जिसमें किसी पांच सवाल के जवाब देने थे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2021 4:17 PM IST

करियर डेस्क. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सीबीएसई में कक्षा 12वीं केमिस्ट्री टर्म-1 ( 12th Chemistry Exam) परीक्षा हुई। इस एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे गए थे। केमिस्ट्री का पेपर कुल 35 मार्क्स का हुआ। इसके लिए छात्रों को 90 मिनट का समय दिया गया था। परीक्षा सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चली। साइंस स्ट्रीम के लिए सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 18 दिसंबर को समाप्त होगी।

पेपर में कुल तीन सेक्शन थे। पहले सेक्शन में 25 सवाल बहुविकल्पीय प्रश्न थे और छात्रों को किसी भी 20 प्रश्नों का जवाब देने थे। दूसरे सेक्शन में 24 सवाल में से 20 सवालों के जवाब देने थे और तीसरे सेक्शन में केवल छह सवाल थे, जिसमें किसी पांच सवाल के जवाब देने थे। इस एगजाम के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी।

Latest Videos

छात्रों की प्रतिक्रिया
परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आने लगी। एक छात्र ने लिखा है कि, केमिस्ट्री का पेपर फिजिक्स के पेपर बेहतर हुई है। वहीं एक छात्र ने कहा कि नॉर्मल पेपर देने के लिए CBSE का बहुत धन्यवाद है। बता दें कि, यदि सीबीएसई कक्षा 12 केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र में कोई गलती है, तो छात्र इसकी रिपोर्ट अपने स्कूलों में कर सकते हैं। एक छात्र ने कहा- पेपर आसान और स्कोरिंग वाला था। सीबीएसई जल्द ही कक्षा 12 केमिस्ट्री की आंसर-की जारी करेगा। आंसर-की के लिए छात्र अपने स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं। स्कूल प्रश्न पत्र और आंसर-की के संबंध में बोर्ड को फीडबैक भेज सकते हैं।

15 दिसंबर को अर्थशास्त्र का पेपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बुधवार (15 दिसंबर) को 12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पेपर आयोजित करेगा। सीबीएसई की गाइडलाइन के मुताबिक छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को अपने सीबीएसई प्रवेश पत्र परीक्षा हॉल में ले जाने की आवश्यकता होगी।

इसे भी पढ़ें- Nursery Admissions: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए 15 दिसंबर से मिलेंगे फॉर्म, ये डॉक्‍यूमेंट्स हैं जरूरी

Government Job: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, जानें किस बैंक में कितनी वैंकेसी

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh