मध्यप्रदेश टीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खुली, 28 दिसंबर है आखिरी तारीख, जानें कितनी देनी पड़ेगी फीस

मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अनुसार विभाग में रिक्त प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए भी परीक्षा होनी है। कैंडिडेट्सस PEB की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे।

करियर डेस्क. मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) के प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 (Teacher Eligibility Test Class-3) में फॉर्म भरने का एक और मौका दे रहा है। नए कैंडिडेट्स 14 दिसंबर से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर है। PEB के अनुसार पहले जनवरी-फरवरी 2020 में इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे गए थे। परीक्षा मार्च 2022 में प्रस्तावित है।

मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अनुसार विभाग में रिक्त प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए भी परीक्षा होनी है। कैंडिडेट्सस PEB की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन 2 जनवरी 2022 तक कर सकते हैं।

Latest Videos

महत्वपूर्ण तारीखें

कौन कर सकता है अप्लाई
इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 50% अंकों और 4 साल के साथ पास की बीएलएड डिग्री, बीटीसी/स्पेशल बीटीसी परीक्षा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच हो। 

पहले फॉर्म भरने वाले भी कर सकते हैं करेक्शन
पहले फॉर्म भरने वाले आवेदकों को दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। परीक्षा की एक शर्त यह है कि क्वालिफाइड नंबर प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा। प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति बस है। परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपए है। सामान्य और अन्य राज्य के कैंडिडेट्स के आरक्षित वर्ग के लिए लिए 300 रुपए है। जो कैंडिडेट्स आवेदन पत्र में बदलाव करना चाहते हैं उन्हें 70 रुपए की फीस भरनी होगी।

इसे भी पढ़ें- Nursery Admissions: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए 15 दिसंबर से मिलेंगे फॉर्म, ये डॉक्‍यूमेंट्स हैं जरूरी

Government Job: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, जानें किस बैंक में कितनी वैंकेसी

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका