नए आदेश के मुताबिक कोरोना के चलते स्थगित की गई परीक्षाओं में यह नियम लागू नहीं होंगे। बता दें कि बोर्ड ने इसी सत्र से परीक्षाओं में मल्टिपल च्वाइश प्रश्न की शुरूआत की थी।
नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन के बीच CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के प्रश्नपत्रों में बड़ा बदलाव किया है। यह नियम इसी सत्र यानी 2020-21 से लागू होने जा रहा है। नियम के मुताबिक अब विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में 20% ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब देने होंगे। पहले केवल 10% ऑब्जेक्टिव सवालों के ही जवाब विद्यार्थियों को देने होते थे। नया आदेश लगभग सभी स्कूलों को भेजा जा चुका है।
स्थगित की गई परीक्षाओं में नया नियम नहीं होगा लागू
नए आदेश के मुताबिक कोरोना के चलते स्थगित की गई परीक्षाओं में यह नियम लागू नहीं होंगे। बता दें कि बोर्ड ने इसी सत्र से परीक्षाओं में मल्टिपल च्वाइश प्रश्न की शुरूआत की थी। इसके साथ ही बोर्ड ने विभिन्न विषयों के चैप्टरों में भी बदलाव किया है। सेकेंडरी स्तर पर केमिस्ट्री के सॉलिड स्टेट चैप्टर में पी ब्लॉक के 15 ग्रुप टॉपिक्स 11वीं से हटाकर 12वीं में कर दिए गए हैं। वहीं बोर्ड ने सेकेंडरी लेवल पर मैथ के सिलेबस में एप्लाइड मैथमेटिक्स का एक नया विकल्प जोड़ा है। इस विषय को वर्तमान सत्र 2020-21 से ही लागू किया जाएगा। इससे यह होगा कि जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं में बेसिक गणित पढ़ी है, वे 11वीं में एप्लाइड मैथ का विकल्प चुन सकते हैं।
CBSE ने फर्जी न्यूज देने वालों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
इसके साथ ही CBSE ने सोशल मीडिया पर एग्जाम से जुड़ी फर्जी या गलत न्यूज देने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि फर्जी खबरों को लेकर ग्रुपों, व्यक्ति और लिंक पर आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई गई है। CBSE ने अपील की है कि लोग किसी भी जानकारी के लिए फर्जी खबरों या अफवाहों पर विश्वास न करें। बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित करेगा, वहां जा कर चेक करें।