CBSE Term 2 Result 2022 : एग्जाम खत्म होते ही आएंगे रिजल्ट, जानिए कब जारी होंगे परिणाम

Published : May 17, 2022, 11:07 AM ISTUpdated : May 17, 2022, 01:07 PM IST
CBSE Term 2 Result 2022 : एग्जाम खत्म होते ही आएंगे रिजल्ट, जानिए कब जारी होंगे परिणाम

सार

बोर्ड की तरफ से शिक्षकों से कॉपियों का मूल्यांकन स्पीड के साथ करने को कहा गया है। अब तक एक दिन में सिर्फ 22 कॉपियां ही चेक की जाती थी लेकिन इस बार हर दिन इसकी संख्या बढ़ाकर 35 कर दी गई हैं। 

करियर डेस्क : CBSE 10वीं और 12वीं सेकेंड टर्म के एग्जाम अभी चल रहे हैं। एग्जाम खत्म होने के कुछ ही दिनों के भीतर रिजल्ट (CBSE 10th and 12th Result) भी जारी कर दिया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी बोर्ड की तरफ से कर ली गई है। परीक्षा के साथ-साथ ही काॉपियों की चैकिंग भी चल रही है। मूल्यांकन प्रक्रिया समय पर पूरा हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। बोर्ड जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करना चाहता है। यही कारण है कि दोगुनी क्षमता के साथ मूल्यांकन का काम चल रहा है।

कब जारी होंगे रिजल्ट
अभी तक CBSE की तरफ से टर्म 2 के रिजल्ट को लेकर कोई नोटिफिकेशन या डेट नहीं बताई गई है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि जुलाई से पहले परिणाम नहीं आएंगे। बता दें कि 10वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 24 मई 2022 को समाप्त होगी। सभी प्रमुख वैकल्पिक विषय की परीक्षाएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं। CBSE 10वीं हिंदी के साथ-साथ अन्य पेपर के साथ-साथ वोकेशनल सब्जेक्ट के एग्जाम्स अभी होने हैं, जो अगले हफ्ते तक हो जाएंगे।

परीक्षा खत्म होने के 20 दिन के अंदर रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक जिस स्पीड के साथ कॉपी चेक की जा रही है। कहा जा रहा है कि एग्जाम खत्म होने के 20 दिनों के अंदर-अंदर नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड के सामने इस बार थोड़ी चुनौती भी है क्योंकि इस बार उसका लक्ष्य है कि हर बार से कम समय में रिजल्ट जारी कर दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई लास्ट जून या जुलाई के पहले हफ्ते तक 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी करने का प्रयास कर रहा है।

इसे भी पढ़ें-CBSE Term 2 Exam में कोविड पॉजिटिव हुए छात्र को ऐसे मिलेंगे मार्क्स, जानें कौन दे पाएगा कंपार्टमेंट एग्जाम

इसे भी पढ़ें-CBSE term 2 Exam: एग्जाम देने जा रहे छात्र इन बातों का रखें ध्यान, बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

 

PREV

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?