CLAT 2022: क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

Published : Jan 01, 2022, 04:55 PM IST
CLAT 2022: क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

सार

रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के लोगों को 3500 रु फीस भुगतान करना होगा सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 4000 फीस का भुगतान करना होगा। 

करियर डेस्क. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, (CLAT 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन    (CLAT Registration 2022) की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो गई। जो भी कैंडिडेट्स क्लैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। क्लैट 2022 की परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी इसके अलावा क्लैट 2023 की परीक्षा भी 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

क्लैट 2023 से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है इस साल क्लैट की परीक्षा दो बार होगी। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन देखें। 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • एनएलयू के कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • CLAT 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक विवरण, संचार विवरण और एनएलयू प्राथमिकताएं जैसे विवरण दर्ज करके आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और शुल्क भुगतान पूरा करें।

आवेदन शुल्क
रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के लोगों को 3500 रु फीस भुगतान करना होगा सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 4000 फीस का भुगतान करना होगा। कंसोर्टियम CLAT 2022 के लिए पंजीकरण करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा 08 मई, 2022 को पूरे देश में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय स्तर की कानून प्रवेश परीक्षा 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित स्नातक और स्नातकोत्तर कानून कार्यक्रमों (postgraduate law programmes) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, मैथ्स, लीग और लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों से 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: असम में इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज पद पर निकली वैकेंसी, केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

Job Alert: ग्रेजुएट युवाओं के लिए IIAP में जॉब करने का मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी

 XAT exam 2022: परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, कैंडिडेट्स यहां देखें डिटेल्स

 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग