CUET UG Phase 2 Admit Card 2022: अगस्त में होगी सीयूईटी यूजी 2nd फेज की परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट के पहले फेज का एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो गया है।
 

करियर डेस्क : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की परीक्षा 15 जुलाई, 2022 से शुरू होने जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यह परीक्षा दो फेज में होगी। पहला फेज जुलाई और दूसरा 4 अगस्त, 2022 से आयोजित होगा। पहले फेज का एडमिट कार्ड 12 जुलाई, 2022 को जारी कर दिया गया है जबकि दूसरे चरण के एडमिट कार्ड (CUET UG Phase 2 Admit Card 2022) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार (Jagadesh Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे चरण का एडमिट कार्ड 31 जुलाई, 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।

CUET UG 2022 Date Revised
मंगलवार को परीक्षा से ठीक तीन दिन पहले NTA ने शेड्यूल में बदलाव किया है। 10 अगस्त तक चलने वाली परीक्षा अब 20 अगस्त तक आयोजित होगी। बता दें कि बड़ी संख्या में छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। हर कैंडिडेट की यूनीक डेट शीट बनाई गई है। जिसमें एग्जाम डेट, सिटी सेंटर की जानकारी है। ऐसे में ज्यादा सब्जेक्ट्स के संयोजन के चलते एग्जाम का शेड्यूल 10 दिन तक आगे बढ़ा दिया गया है। 

Latest Videos

कितने कैंडिडेट्स होंगे शामिल
दो चरणों में आयोजित होने जा रही इस परीक्षा में 14 लाख 90 हजार उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं। पहले फेज में 8 लाख 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होने रहे हैं। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में 6 लाख 80 हजार छात्र हिस्सा लेंगे। देश के 554 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में अलग-अलग केंद्रों पर CUET एग्जाम होंगे।

सिटी इंफोर्मेशन स्लिप जारी
बता दें, इस परीक्षा के जरिए देशभर के कुल 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 12 राज्य विश्वविद्यालय, 11 डीम्ड विश्वविद्यालय और 19 प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर सिटी इंफोर्मेशन स्लिप भी जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट, लैंग्वेज, मीडियम और एग्जाम सिटी सेंटर की जानकारी दी गई है। नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2022) को देखते हुए एनटीए ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लेने वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा फेज-2 में आयोजित करने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें
CUET UG 2022 Schedule Revised : सीयूईटी यूजी परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम से तीन दिन पहले बदला शेड्यूल

CUET UG 2022 Admit Card: सीयूईटी यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हुआ लिंक

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'