सार
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी में दाखिले के लिए सीयूईटी अनिवार्य है। कई अन्य सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटिज ने भी इस परीक्षा के जरिए ही एडमिशन देने का फैसला किया है। देशभर के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए CUET का आयोजन किया जाता है।
करियर डेस्क : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड (CUET UG 2022 Admit Card) जारी हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो गया है। स्टूडेंट्स यहीं से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई है। इधर, परीक्षा से तीन दिन पहले एग्जाम शेड्यूल में भी बदलाव कर दिया गया है।
How to download CUET UG 2022 Admit Card
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं
- वेबसाइट पर दिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें
- इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाएं
- आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
- इसे पहले चेक कर लें और फिर डाउनलोड कर लें
- एग्जाम सेंटर के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट ऑउट ले लें
एग्जाम शेड्यूल में बदलाव
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए पहली बार होने जा रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET UG 2022) के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 20 अगस्त तक आयोजित होगी। अभी तक 10 अगस्त तक ही इसका आयोजन होना था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर इसकी जानकारी दी है। नए शेड्यूल के तहत अब यह एंट्रेंस एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होकर 20 अगस्त तक चलेगी।
देशभर की 90 यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन
इन कैंडिडेट्स ने देशभर की 90 यूनिवर्सिटी के 54,555 यूनिक सब्जेक्ट्स के कॉम्बिनेशन के लिए आवेदन किया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जो सिटी इंफोर्मेशन स्लिप जारी की गई है, उसके जरिए स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट, लैंग्वेज, मीडियम और एग्जाम सिटी सेंटर की जानकारी मिल जाएगी। नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2022) को देखते हुए एनटीए ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लेने वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा फेज-2 में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इसे भी पढ़ें
CUET UG 2022 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करते वक्त इस गलती से बचें, नहीं तो टूट सकता सपना
CUET UG 2022 Admit Card: किसी भी वक्त आ सकता है सीयूईटी एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड