सार

अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम के लिए 9.5 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह संख्या नीट एग्जाम के बाद सबसे ज्यादा है। देश के 554 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। NTA की तरफ से एग्जाम की तैयारी पूरी हो गई है।

करियर डेस्क : कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट में अब सिर्फ चार दिन का समय बचा है। लेकिन अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। जानकारी मिल रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी वक्त एडमिट कार्ड (CUET 2022 Admit Card जारी कर देगा। उम्मीदवार प्रवेश पत्र जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरुरत होगी। बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट अंडरग्रेजुएट का एग्जाम 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा।

CUET UG 2022 Exam
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी में दाखिले के लिए सीयूईटी अनिवार्य है। कई अन्य सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटिज ने भी इस परीक्षा के जरिए ही एडमिशन देने का फैसला किया है। देश भर के विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए CUET का आयोजन किया जाता है।

CUET UG 2022 Exam Dates
यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हो रही है। पहला जुलाई में 15, 16, 19 और 20 तारीख को परीक्षा कराई जाएगी। दूसरा 4, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त को इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होगा। यह परीक्षा देश के 554 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में अलग-अलग केंद्रों पर होगी।

How to download CUET UG 2022 Admit Card

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर दिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाएं
  • आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इसे पहले चेक कर लें और फिर डाउनलोड कर लें
  • एग्जाम सेंटर के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट ऑउट ले लें

इसे भी पढ़ें
CUET UG 2022 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करते वक्त इस गलती से बचें, नहीं तो टूट सकता सपना

NEET UG 2022 Admit Card : 7 दिन बाद नीट एग्जाम, यहां जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड