Delhi School Reopening: कोरोना को मात देकर फिर स्कूल चले हम, इन छात्रों के लिए विशेष प्रावधान

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। एक्सपर्ट ने सुझाव दिया कि किसी भी पैरेंट्स को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

करियर डेस्क. कोरोना महामरी (Covid 19) के कम होते मामलों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली में सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी क्लास के सभी स्कूल 1 नवंबर से फिर से खोल दिये जाएंगे।

क्या कहा मनीष सिसोदिया ने 
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। एक्सपर्ट ने सुझाव दिया कि किसी भी पैरेंट्स को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50% क्षमता की मौजूदगी हो।

Latest Videos

 

स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों के लिए होंगे अलग से प्रावधान
मनीष सिसोदिया ने बताया कि इसके अलावा सरकार ने यह भी तय किया है कि कोई भी स्कूल बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। अभी भी पेरेंट्स की अनुमति के साथ ही स्कूल भेज सकेंगे। इसके अलावा स्कूल ये सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना है कि क्लास हाइब्रिड मोड पर 50 फीसदी क्षमता के साथ चलें।

इसे भी पढ़ें-  CAT-2021: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड, IIM में एडमिशन के लिए 28 नवंबर को होगी परीक्षा

दिल्ली में कोरोना केस की स्थिति
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमण से लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं हुई। दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण 25,091 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है। दिल्‍ली में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। राजधानी में मरीजों की एक्टिव संख्या 323 है।

इसे भी पढ़ें- ICSI CSEET 2021: 13 नवंबर को होगी परीक्षा, जानें कैसा है पैटर्न कब आएगा एडमिट कार्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts