CUET 2022: 10 लाख कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई, इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन की सबसे ज्यादा डिमांड

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस बार एडमिशन 12वीं के अंकों के आधार पर नहीं बल्कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में मिले नंबर के आधार पर होगा। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन 12वीं में मिले अंकों के आधार पर होता था।  

करियर डेस्क.  केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) की आवेदन प्रक्रिया 22 मई को समाप्त हो गई है। ग्रेजुएशन कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) मे शामिल होने के लिए देशभर में करीब 10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स ने सबसे ज्यादा अप्लाई किया है। 

हर कैंडिडेट्स को अधिकतम 9 पेपर में शामिल होने की अनुमति है। परीक्षा के लिए करीब 46 लाख आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए सबसे ज्यादा आवेदन किए गए थे। आवेदन करने वाले राज्यों की बात करें तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के छात्रों ने सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराया था। 

Latest Videos

कितने यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के एकेडमिक सेशन में 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 12 स्टेट यूनिवर्सिटी, 11 डीम्ड विश्वविद्यालय और 19 निजी विश्वविद्यालय में एडमिशन मिलेगा। बता दें कि अभी एग्जाम कब होगा इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। 

किस यूनिवर्सिटी के लिए सबसे ज्यादा एप्लीकेशन
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में डीयू में 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के लिए करीब 3.94 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय 2.31 लाख आवेदन। वहीं, लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय 1.49 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने शुरू में सीयूईटी को अपनाने पर आपत्ति व्यक्त की थी लेकिन इसके लिए भी 1.21 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। इस यूनिवर्सिटी में 10 कोर्स में एडमिशन CUET के माध्यम से किए जाएंगे।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पीजी कोर्स और रिसर्च के लिए फेमस है।  इसके लिए 57 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे ज्यादा आवेदन उत्तरप्रदेश के किए गए हैं। इसके बाद दिल्ली से 1.5 लाख, बिहार से 83 हजार 672, हरियाणा से 69 हजार 349, मध्य प्रदेश से  62 हजार 394, राजस्थान से 48 हजार 16 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। दसाउथ स्टेट की बात करें तो केरल में 40,476 और तमिलनाडु में 16,590 आवेदन किए गए हैं।


इसे भी पढ़ें-REET 2022 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें कैंडिडेट्स को कितनी देनी होगी फीस
इसे भी पढ़ें-लाइफटाइम होगी REET एग्जाम की वैधता, शिक्षक पद पर भर्ती के लिए देनी होगी प्रतियोगी परीक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh