एनटीए सीयूईटी पीजी का स्कोर और अन्य डिटेल सभी यूनिवर्सिटी को भेजेगा। इसके बाद विश्वविद्यालय अपने क्राइटेरिया के अनुसार मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ जारी करेंगे। एडमिशन में शामिल होने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
करियर डेस्क : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट-ग्रेजुएट का रिजल्ट (CUET PG Result 2022) आज जारी हो जाएगा। इसके बाद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्स में एडमिशन की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) की तरफ से आयोजित इस एग्जाम में पास करने वाले स्टूडेंट्स को देशभर के 40 केंद्रीय यूनिवर्सिटीज और राज्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिया जाएगा। सीयूईटी पीजी के स्कोरकार्ड के जरिए उन्हें टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाएगा। देखें टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट जहां पीजी कोर्स में छात्र दाखिला ले सकेंगे...
कैसे तैयार होगा स्कोरकार्ड
एनटीए ने सीयूईटी पीजी का स्कोरकार्ड पेपर के सेक्शन 1 और सेशन 2 के अंको के आधार पर तैयार किया गया है। परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद एडमिशन की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। अलग-अलग यूनिवर्सिटी अपने पोर्टल पर एडमिशन शुरू करेंगी। यूजीसी की तरफ से सभी विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी कर एडमिशन की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू किया जा सके।
इसे भी पढ़ें
CUET PG Result 2022: NTA आज जारी करेगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, यहां चेक करें टाइम
BHU में लेना है एडमिशन तो यहां करें रजिस्ट्रेशन, आसान भाषा में समझें पूरी प्रॉसेस