बर्गर खाएं, पैसे कमाएं : ऐसी जगह जहां खाने की मिलती है नौकरी, सैलरी इतनी कि बन जाएंगे मालामाल !

Published : Sep 25, 2022, 06:25 PM IST
बर्गर खाएं, पैसे कमाएं : ऐसी जगह जहां खाने की मिलती है नौकरी, सैलरी इतनी कि बन जाएंगे मालामाल !

सार

अगर आप फूड लवर हैं तो आपके लिए यह नौकरी शानदार हो सकती है। क्या आपने सुना है कि कहीं बर्गर-पिज्जा खाने के लिए भी पैसे मिलते हैं। जी हां, दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां भरपेट बर्गर खाने की जॉब दी जाती है। इसकी सैलरी भी लाखों में होती है।

करियर डेस्क : दुनियाभर में लोग जॉब पाने के लिए कई तरह के कॉम्पटीशन की तैयारियां करते हैं। लेकिन कुछ जॉब ऐसी होती है जो आपके शौक पर आधारित होती है। हम आपको एक ऐसी जॉब बता रहे हैं जो खाने पर आधारित है। अगर आप खाने के शौकीन है तो यह जॉब आपके लिए है। दुनिया में एक ऐसी भी जगह हैं जहां बर्गर खाने की जॉब दी जाती है। हालांकि ऐसी अजीबो गरीब नौकरी (Weird Jobs) भारत में नहीं है लेकिन भारत के बाहर आप इस नौकरी कर सकते हैं। इसमें सैलरी भी अच्छी-खासी मिलती है। आइए जानते हैं, ऐसी जगह जहां बर्गर खाने के लिए नौकरी दी जाती है...

ब्रिटेन की कंपनी देती है जॉब
दरअसल, ये जॉब उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें चिकन खाने में कोई दिक्कत नहीं है। ब्रिटेन (Britain) की बर्ड्स आई नाम की एक कंपनी यह नौकरी देती है। कंपनी के द्वारा इसके लिए विज्ञापन भी निकाला जाता है। कंपनी चिकन डिपर्स नाम से एक प्रोटेक्ट बनाती है इस प्रोडक्ट का टेस्ट करने और इसमें अगर किसी तरह की दिक्कत है तो उसे बताने का काम होता है। इसके लिए कंपनी की तरफ से सैलरी भी दी जाती है। 

बर्गर खाने की लिए जॉब
ब्रिटेन की ही एक दूसरी कंपनी है फूड कंपनी जो बर्गर खाने के लिए लोगों की नियुक्ति करती है। कंपनी का मकसद है कि बर्गर में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। कस्टमर के पास जब बर्गर पहुंचे तो वह खुश हो जाए इसके लिए कंपनी कर्मचारी को हायर करती है। इन कर्मचारियों का काम होता है बर्गर का टेस्ट करना और किसी भी प्रकार की कमी होने पर उसे बताना ताकि कस्टमर के पास पहुंचने से पहले उस कमी को दूर कर लिया जाए। 

कितनी मिलती है सैलरी
बड़ी बात ये है कि इस तह की जॉब करने वाले कर्मचारी को सैलरी भी दी जाती है। कनाडा की एक कंपनी ने इसी तरह की जॉब के लिए 78, 000 अमेरिकी डॉलर में सैलरी देने का ऑफर दिया था। अगर आप भी खाने के शौकीन है तो इस तरह की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
सोने की लत बना देगी मालामाल : हर महीने दो लाख से ज्यादा सैलरी, दुनिया में ऐसे भी जॉब

यहां भीख मांगने की निकलती है वैकेंसी: सैलरी इतनी कि हर महीने खरीद लें मर्सिडीज या ऑडी कार !

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और