सार

सीयूईटी यूजी एग्जाम क्वालीफाई करने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय में यूजी एडमिशन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। छात्रों के पास 26 सितंबर तक चॉइस फिलिंग करने का मौका है।

करियर डेस्क : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट (CUET UG 2022) के तहत एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होगी। सीयूईटी यूजी एग्जाम क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट्स, जिन्होंने चॉइस फिलिंग में बीएचयू को चुना है, वे एडमिशन पोर्टल bhuonline.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित सीयूईटी के नॉर्मलाइज्‍ड स्कोर के आधार पर एडमिशन और काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा।

बीएचयू में काउंसलिंग की प्रॉसेस
बीएचयू में होने वाली काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। 20 सितंबर से रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गया है। कोर्स के अनुसार स्टूडेंट्स 26 सितंबर, 2022 तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 3 अक्टूबर, 2022 की रात 11:59 बजे तक चलेगी। इसके बाद एडमिशन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। छात्रों को कोर्स सेलेक्ट करते वक्त इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी चॉइस फिलिंग, उन्हीं विषयों के लिए हो, जिनके लिए उन्होंने एंट्रेस एग्जाम दिया है।

बीएचयू में तगड़ा कॉम्पटिशन
बता दें कि बीएचयू में एडमिशन को लेकर इस साल तगड़ा कॉम्पटिशन है। सीयूईटी क्वॉलिफाई स्टूडेंट्स में से सबसे ज्यादा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए  आवेदन किया है। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) छात्रों की पसंद है। बीएचयू की हर सीट पर 42 दावेदार हैं। बीएचयू में कुल सीटों की बात करें तो 18,000 सीट पर एडमिशन दिया जाएगा। करीब 7 लाख छात्रों ने बीएचयू को विकल्प के तौर पर चुना है। बीएचयू के बाद सबसे ज्यादा किसी यूनिवर्सिटी में छात्रों ने इंट्रेस्ट दिखाया है तो वह है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी। डीयू, बीएचयू के बाद यहां एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा कॉम्पटिशन है।

इसे भी पढ़ें
CUET 2022: BHU की हर सीट पर तगड़ा है कॉम्पटिशन, जानें कैसे बनेगी मेरिट लिस्ट, कैसे होगा एडमिशन

CUET UG 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लेना है एडमिशन तो जान लें कौन-से कॉलेज हैं बेस्ट