CUET UG 2022 : आज जारी हो सकती है सीयूईटी आंसर-की, जानें रिजल्ट की डेट

Published : Sep 06, 2022, 07:00 AM IST
CUET UG 2022 : आज जारी हो सकती है सीयूईटी आंसर-की, जानें रिजल्ट की डेट

सार

सीयूईटी देश की दूसरी सबसेब बड़ी प्रवेश परीक्षा है। 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवार पहली बार हुए एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए  हैं।  31 अगस्त, 2022 को परीक्षा समाप्त हुई थी। अब प्रोविजनल आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है।  

करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की  प्रोविजनल आंसर-की जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा का आसंर-की और रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आज या कल में ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर यह जारी कर दी जाएगी। हालांकि एनटीए ने इसको लेकर आधिकारिक कोई पुष्टि नहीं की  है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें रोल नंबर की मदद लगेगी। 

क्या आज आ सकता है आंसर-की
मीडिया रिपपोर्ट्स के अनुसार, 6 सितंबर, 2022 को आंसर की जारी हो सकती है। ऐसी उम्मीद इसलिए लगाई जा रही है क्योंकि आमतौर पर एनटीए किसी भी परीक्षा का आंसर-की 7 से 10 दिन के भीतर ही जारी कर देता है। आंसर-की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की तैयार होगी और फिर फाइनल आंसर और रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। 

कब आ सकते हैं रिजल्ट
अगर मीडिया रिपोर्ट्स का अनुमान सही रहा तो आंसर-की की आपत्तियों के समाधान के बाद सितंबर के दूसरे सफ्ताह तक फाइनल आंसर-की और रिजल्ट साथ-साथ जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। स्कोर के मुताबिक छात्रों को यूनिवर्सिटी और कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।

कॉम्पटिशन हाई है
पहली बार हुए सीयूईटी की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा एडमिशन के आवेदन दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए आए हैं। हर फेज में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए हैं। आइए  जानते हैं किस चरण में कितने उम्मीदार परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है...

कितने छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
पहला चरण-  2.49 लाख कैंडिडेट्स
दूसरा चरण-  1.91 लाख कैंडिडेट्स
तीसरा चरण- 1.91 लाख उम्मीदवार
चौधा चरण-   3.72 लाख अभ्यर्थी
पांचवा चरण- 2.01 लाख उम्मीदवार
छठा चरण-   2.86 लाख कैंडिडेट्स

इसे भी पढ़ें
इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा Delhi University में एडमिशन, फटाफट कर लें रेडी

CUET के छात्रों की पहली पसंद है यह यूनिवर्सिटी, एडमिशन के लिए हाई होगा कॉम्पटिशन

PREV

Recommended Stories

Gaurav Khanna Wife: कितनी पढ़ी-लिखी हैं आकांक्षा चमोला? बिग बॉस 19 विनर की वाइफ को जानिए
ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें