CUET UG 2022 Session-2 Admit Card Released : सीयूईटी यूजी सेशन-2 का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

सीयूईटी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। पहली बार हो रहे एंट्रेंस एग्जाम में 14 लाख 90 हजार उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। पहले सेशन में 8,10,000 उम्मीदवार और दूसरे सेशन में करीब 6,80,000 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2022 6:00 AM IST / Updated: Aug 02 2022, 11:34 AM IST

करियर डेस्क :  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सेशन-2 का एडमिट कार्ड (CUET UG Session-2 Exam 2022 Admit Card) जारी कर दिया है। यह एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए है जो 4, 5 और 6 अगस्त, 2022 को एग्जाम देने जा रहे हैं। उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते  हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता पड़ेगी।

CUET UG Session-2 Exam 2022 
देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा सीयूईटी यूजी सेशन-2 एग्जाम 4 अगस्त, 2022 से शुरू हो रहा है जो 20 अगस्त, 2022 तक चलेगा। फिलहाल आज यानी 2 अगस्त, 2022 को जारी एडमिट कार्ड शुरुआती 3 दिनों की परीक्षा के लिए है। आगे की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बाद में रिलीज किए जाएंगे। दूसरे फेज में 6 लाख 80 हजार के करीब उम्मीदवार शामिल होंगे। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के पहले सेशन की परीक्षाएं समाप्त चुकी हैं। 15, 16, 19 और 20 जुलाई को देशभर में एग्जाम आयोजित किया गया था। बता दें कि जुलाई में एग्जाम सेंटर में बदलाव और गड़बड़ी के चलते कई छात्र परीक्षा नहीं दे सके थे, इसलिए कहा जा रहा है कि सेकेंड फेज में एनटीए एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी कर सकता है। बता दें कि सेशन-1 में एग्जाम नहीं दे पाए छात्र, सेशन-2 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 

How to Download CUET UG Session-2 Admit Card 2022

इसे भी पढ़ें
CUET UG 2022: कोई भागते-दौड़ते सेंटर पहुंचा, किसी की छूटी परीक्षा, लेकिन पेपर के बाद रिलैक्स दिखे छात्र,Photos

CUET एग्जाम से पहले न हो कन्फ्यूज, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े आपके हर सवाल का आसान जबाव

Share this article
click me!