- Home
- Career
- Education
- CUET UG 2022: कोई भागते-दौड़ते सेंटर पहुंचा, किसी की छूटी परीक्षा, लेकिन पेपर के बाद रिलैक्स दिखे छात्र,Photos
CUET UG 2022: कोई भागते-दौड़ते सेंटर पहुंचा, किसी की छूटी परीक्षा, लेकिन पेपर के बाद रिलैक्स दिखे छात्र,Photos
करियर डेस्क : पहली बार हो रही देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( CUET UG 2022) का पेपर देकर एग्जाम हॉल से बाहर निकले छात्र काफी रिलैक्स दिखे। ज्यादातर स्टू़डेंट्स ने बताया कि उनका पेपर काफी अच्छा रहा है। पेपर उतना कठिन नहीं था, जितना हम परेशान थे। एग्जाम हॉल में भी किसी तरह की समस्या नहीं हुई। वहीं, सुबह जब एग्जाम शुरू होने वाला था, तब छात्र काफी परेशान दिखाई दिए। परीक्षा से कुछ देर पहले सेंटर में बदलाव के कारण पैरेंट्स और स्टूडेंट्स दोनों भागते-दौड़ते दिखाई दिए। कई छात्रों का पेपर छूट गया। तस्वीरों में देखिए सीयूईटी यूजी के पहले दिन क्या-क्या हुआ...

पहले दिन का एग्जाम खत्म
CUET के पहले दिन का एग्जाम आज समाप्त हो गया है। पेपर देने के बाद छात्र काफी खुश नजर आए। उनका कहना है कि पेपर बहुत बढ़िया गया है। परीक्षा से पहले वे काफी नर्वस थे लेकिन जब हॉल में उनके सामने क्वैश्चन आया तो वे रिलैक्स हो गए। पेपर ज्यादा कठिन नहीं था। इसलिए ज्यादातर छात्रों को उम्मीद है, कि मनमुताबिक कॉलेज मिल जाएगा।
इंग्लिश ने सताया, आसान रहा लीगल स्टडीज
इधर, कुछ छात्रों ने बताया कि वैसे तो सभी पेपर आसान था लेकिन इंग्लिश का पेपर थोड़ा सा कठिन। हालांकि उन्होंने काफी अच्छा पेपर दिया है। अच्छे मार्क्स की उम्मीद है। वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि लीगल स्टडीज का पेपर काफी आसान था। जैसे सोचा था, उससे भी काफी सरल।
लास्ट मिनट बदला एग्जाम सेंटर
इससे पहले शुक्रवार सुबह जब छात्र पेपर देने घर से निकले और सेंटर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका सेंटर कहीं और है और परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है तो वे घबरा गए। कुछ किसी तरह भाग-दौड़कर सेंटर पहुंच गए तो कुछ की परीक्षा छूट गई और वे केंद्र के बाहर परेशान दिखाई दिए।
ईमेल से दी गई थी सेंटर बदलने की जानकारी
छात्रों ने बताया कि उन्हें इमेल के जरिए जानकारी दी गई थी कि परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है लेकिन वे बार-बार फोन नहीं चलाते और ईमेल नहीं चेक कर पाए। इस कारण उन्हें पता नहीं चल पाया। वे सेंटर का बाहर अपने पैरेंट्स के साथ हताश और निराश होकर काफी देर तक इंतजार करते रहे।
जिनकी छूटी परीक्षा, उनको मिलेगा चांस
जानकारी के मुताबिक जो स्टूडेंट्स आज समय से एग्जाम सेंटर नहीं पहुंच पाए और केंद्र बदलने से उनकी परीक्षा छूट गई है, उनको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) फिर से परीक्षा देने का मौका देगा। मीडिया रिपोर्ट्स से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार जब अगस्त में दूसरे फेज की परीक्षा होगी तो ऐसे छात्र फिर से परीक्षा दे सकेंगे।
इसे भी पढ़ें
CUET UG 2022: अगर आप भी समय पर नहीं पहुंच पाए एग्जाम सेंटर तो न हो परेशान, मिलेगा एक और चांस, जानें कब
CUET एग्जाम से पहले न हो कन्फ्यूज, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े आपके हर सवाल का आसान जबाव