CUET UG 2022: आज से सीयूईटी यूजी फेज-6 की परीक्षा, एनटीए ने दी बड़ी राहत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आखिरी फेज की परीक्षा खत्म होने के एक हफ्ते के अंदर एनटीए सीयूईटी यूजी का रिजल्ट भी जारी कर सकता है। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 24 2022, 07:00 AM IST

करियर डेस्क :  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम, अंडर ग्रेजुएट के 6वें और आखिरी चरण (CUET UG exam Phase 6) की परीक्षा आज से शुरू हो रही है।  24 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक पेपर आयोजित होंगे। इस फेज में कुल 2.86 लाख उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं। भारत के 259 शहरों और भारत के बाहर 9 शहरों में एग्जाम होगी। जिन कैंडिडेट्स ने अब तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरुरत पड़ेगी।

CUET UG Exam Phase 6 Date
6वें फेज की परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त को आयोजित होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम सेंटर जाने से पहले एडमिट कार्ड पर मौजूद सभी गाइडलाइन को डिटेल में पढ़ लें। उसी के हिसाब से परीक्षा देने जाएं। छात्रों को बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस परीक्षा के बाद एक हफ्ते के अंदर रिजल्ट भी जारी कर दिया जा सकता है।

6वें चरण की परीक्षा से पहले एनटीए ने दी राहत
इधर, 6वें चरण की परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। एक नोटिस जारी करते हुए एनटीए ने बताया है कि कैंडिडेट्स को किसी तरह की समस्या है तो वे मेल कर सकते हैं। एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है। उम्मीदवा इस मेल आई cuetug-dateclash@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं। बता दें कि कई छात्रों ने अपील की थ कि सीयूईटी और सीबीएसई की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं क्लैश कर रही है। इसके बाद एनटीए की ओर से नोटिस जारी करते हुए छात्रों को राहत दी गई और कहा गया कि जिन छात्रों की सीयूईटी परीक्षा किसी दूसरी परीक्षा से क्लैश कर रही है, वे ईमेल कर जानकारी दे सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
CUET UG Admit Card 2022: आखिरी फेज का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा से पहले जान लें ये जरूरी बात

CUET की परीक्षा देने वाले हर स्टूडेंट्स को जान लेनी चाहिए ये जानकारी, बड़े काम आएगी

Share this article
click me!