सार

सीयूईटी के आखिरी चरण की परीक्षा 30 अगस्त, 2022 को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद एक हफ्ते में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए 7 सितंबर, 2022 तक नतीजों की घोषणा कर सकता है।

करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम, अंडर ग्रेजुएट के 6वें और आखिरी चरण का एडमिट कार्ड (CUET UG Admit Card 2022 Phase 6) जारी कर दिया है। इस चरण में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना टिकट हॉल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरुरत पड़ेगी।

कब होगी परीक्षा
छठें फेज की परीक्षा 24 अगस्त, 2022 से शुरू होने जा रही है। 24, 25 और 26 अगस्त को यह परीक्षा देशभर के 385 केंद्रों पर होगी। करीब 2.86 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो परीक्षा समाप्त होने के एक हफ्ते के अंदर रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

How To Download CUET UG Admit Card 2022 Phase 6

  • सबसे पहल ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं
  • अब होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें
  • आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ गया है
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें, इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें

क्या है CUET एग्जाम
देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन पहली बार इस साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा का आयोजन कर रही है। इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन पहली बार हो रहा है। नीट-2022 के बाद यह परीक्षा देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुल 14.9 लाख आवेदन आए हैं। कुल 6 चरणों में परीक्षा कराई जा रही है। बता दें कि मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हुई नीट (NEET UG 2022) देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। 17 जुलाई, 2022 को हुए इस एग्जाम में 18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें
CUET की परीक्षा देने वाले हर स्टूडेंट्स को जान लेनी चाहिए ये जानकारी, बड़े काम आएगी

CUET PG 2022: आसान भाषा में समझें सीयूईटी पीजी पेपर का पैटर्न और मार्किंग स्कीम