सार

एनटीए की तरफ से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 1 सितंबर से 11 सितंबर, 2002 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। देश के 500 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। वहीं, भारत के बाहर 13 शहरों में भी परीक्षा आयोजित होगी।

करियर डेस्क : 1 सितंबर, 2022 से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG 2022) की प्रवेश परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, जो 11 सितंबर, 2022 तक चलेंगी। जल्द ही इस परीक्षा का एडमिट कार्ड  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी कर दी जाएगी। उससे पहले एनटीए एग्जाम सिटी स्लिप और नोटिफिकेशन स्लिप भी जारी करेगा। सीयूईटी पीजी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार प्रवेश पत्र जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी। परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स के मन में पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम को लेकर कई तरह के सवाल हैं। जानिए जानें सीयूईटी पीजी से जुड़े सवालों के जवाब..

सवाल- किस मोड में आयोजित होगी CUET PG 2022 की  परीक्षा?
जवाब- सीयूईटी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.

सवाल- कितने उम्मीदवार सीयूईटी पीजी-2022 की परीक्षा में शामिल होंगे?
जवाब- इस परीक्षा में 3.57 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।

सवाल- CUET PG 2022 परीक्षा के पेपर का पैटर्न कैसा होगा?
जवाब- सीयूईटी पीजी की परीक्षा का क्ववेश्चन पेपर 2 सेक्शन में होगा। पहला A और दूसरा B. इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) आएंगे।

सवाल- सीयूईटी पीजी के पेपर के दोनों सेक्शन से कितने सवाल पूछे जाएंगे?
जवाब- प्रश्न-पत्र के सेक्शन A से 25 और सेक्शन B में 75 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे

सवाल- पेपर के प्रत्येक प्रश्न के लिए कितने अंक मिलेंगे?
जवाब- प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक होंगे।

सवाल- क्या सीयूईटी पीजी 2022  परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी?
जवाब- हां, हर सही जवाब के लिए उम्मीदवार को 4) अंक मिलेंगे और गलत आंसर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

सवाल- अगर उम्मीदवार किसी सवाल का जवाब नहीं देता है तब?
जवाब- अगर उम्मीदवार किसी सवाल का जवाब नहीं देता है तब उसे कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

सवाल- सीयूईटी पीजी में पास उम्मीदवारों को कहां एडमिशन मिलेगा?
जवाब- परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 66 केंद्रीय और राज्य, डीम्ड विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
CUET की परीक्षा देने वाले हर स्टूडेंट्स को जान लेनी चाहिए ये जानकारी, बड़े काम आएगी 

CUET एग्जाम से पहले न हो कन्फ्यूज, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े आपके हर सवाल का आसान जबाव