सीयूईटी यूजी एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को देशभर की 90 यूनिवर्सिटीज में से किसी एक में पढ़ने का मौका मिलेगा। रिजल्ट के बाद अब विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेंगे। तो नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर होंगे।
करियर डेस्क : सीयूईटी यूजी का रिजल्ट (CUET UG Result 2022) जारी होने के बाद अब छात्रों का फोकस पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन पाने पर है। इस बार यूजी में दाखिले की बात करें तो सबसे ज्यादा डिमांड दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की है। सबसे ज्यादा छात्रों की पसंद भी डीयू ही है। इसलिए यहां एडमिशन की फाइट सबसे ज्यादा है। इस साल सीयूईटी का स्कोर यह डिसाइड करेगा कि किस छात्र को कौन सी यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका मिलेगा। एनटीए की तरफ से सीयूईटी का स्कोर सभी विश्वविद्यालयों को भेज दिया गया है। अब यूनिवर्सिटी अपना मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे और एडमिशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी में सबसे ज्यादा आवेदन आएं हैं। आइए जानते हैं कितने मार्क्स पाने वालों को डीयू में पढ़ने का मौका मिल सकता है...
दिल्ली में कितने छात्रों का एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया है। डीयू में 80 विभाग हैं और करीब 79 कॉलेज। इन कॉलेजों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए हर साल 70,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है। सवाल यह है कि कितने मार्क्स पर डीयू में एडमिशन मिल सकता है? इसके लिए पिछले एडमिशन प्रॉसेस को समझते हैं। पिछले साल 9 कोर्सेस में दाखिए के लिए 100 प्रतिशत मार्क्स की जरुरत थी। बीए, पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम, बीएससी, कंप्यूटर साइंस की तीसरी लिस्ट तक ही कट-ऑफ 99 प्रतिशत था।
डीयू में एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिए
अब इस साल की बात करें तो दिल्ली विश्वविद्यालय सीयूईटी में पर्सेंटाइल के आधार पर एडमिशन देगा। सीयूईटी रिजल्ट में 19,865 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनके 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल आए हैं। इंग्लिश में 8,236 छात्र, पॉलिटिकल साइंस में 2,065 छात्र, बिजनेस स्टडी में 1,669, बायोलॉजी में 1324, इकोनोमिक्स में 1188 और साइकोलॉजी 1209 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। डीयू में ये सब्जेक्ट काफी पॉपुलर हैं। इस आधार पर एक्सपर्ट का मानना है कि कॉम्पटिशन काफी हाई होगा। क्योंकि आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है। यही कारण है कि कटऑफ भी ज्यादा जा सकता है। हालांकि डीयू की तरफ से अभी कट-ऑफ जारी नहीं की गई ह ै।
डीयू के बाद इन यूनिवर्सिटीज में सबसे ज्यादा आवेदन
यूजीसी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक यू के बाद, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। यहां भी एडमिशन के लिए तगड़ा कॉम्पटिशन है। बीएचयू में 3.94 लाख छात्रों एडमिशन के लिए आवेदन किया है। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नंबर आता है, जहां 2.31 लाख आवेदन आए हैं।
इसे भी पढ़ें
CUET UG 2022: पर्सेंटाइल नहीं नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी मेरिट, जानें क्या है अंतर
यहां देखिए CUET में शामिल 90 विश्वविद्यालयों की लिस्ट, UG के लिए इन्हीं में करना होगा आवेदन