Job Alert: DU में जॉब मेला, नोएडा में 24 मार्च को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स

Published : Mar 09, 2022, 12:03 PM IST
Job Alert: DU में जॉब मेला, नोएडा में 24 मार्च को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स

सार

दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) की ओर से रोजगार मेला (DU Job Fair) का आयोजन किया गया है। 9 अप्रैल को होने वाले इसे मेले के लिए यूनिवर्सिटी ने कहा कि यह रोजगार मेला मिश्रित तरीके से आयोजित किया जाएगा।

करियर डेस्क. अगर आप रोजगार की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) की ओर से रोजगार मेला (DU Job Fair) का आयोजन किया गया है। 9 अप्रैल को होने वाले इसे मेले के लिए यूनिवर्सिटी ने कहा कि यह रोजगार मेला मिश्रित तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसमें कंपनियों के लिए उनकी रुचि और आवश्यकताओं के अनुसार व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने स्थापना के 15वें वर्ष में प्रवेश किया है। इस मौके पर इस जॉब फेयर की स्थापना की जा रही है।


दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन, स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अगुआई में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (Central Placement cell) द्वारा एक जॉब मेला (प्लेसमेंट-कम-इंटर्नशिप मेला) का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब फेयर का आयोजन 7-9 अप्रैल तक होगा। डीयू ने बयान में कहा गया है, “यह जॉब मेला प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के शानदार इतिहास में अपनी तरह का पहला है और योग्य छात्रों को कॉर्पोरेट के समर्थन और भागीदारी के साथ उपयुक्त प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने में सहायक है।


नोएडा में रोजगार मेला
यूपी के गौतमबुद्ध नगर के युवाओं के लिए 8 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को नोएडा के सेक्टर 31 स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले (Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने दी है। इस रोजगार मेले में आईटीआई, 10वीं,12वीं, (Jobs) डिप्लोमा, ग्रेजुएट उत्तीर्ण युवक-युवतियों से शामिल हो सकते हैं।

कौन-कौन सी कंपनियां होंगी शामिल
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले में जनपद गौतमबुद्ध नगर स्थित अधिष्ठान जैसे एलकॉम्पोनिक्स एक्सीडी इंडिया लिमिटेड, यामाहा इंडिया लिमिटेड, सिसकॉम कॉर्पोरेशन, एअर विजन इंडिया लिमिटेड, सैमसंग इंडिया लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, नोवलको लिमिटेड, डेंसो इंडिया लिमिटेड, ग्रैजियानो सीएनएच, मिंडा ग्रुप आदि कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी।

ऑफलाइन होगी भर्ती
कैंडिडेट्स को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए खुद ही जाना पडे़गा। किसी भी तरह की कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है। इस रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस रोजगार मेले की खास बात ये भी है कि यहां 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Job Alert: BSNL में डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी

IPU यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

PREV

Recommended Stories

जब सोनिया गांधी पहली बार इंदिरा गांधी से मिली, जानिए क्या हुआ था?
BPSC Incentive Scheme 2025 क्या है और किसे मिलेंगे 50000 रुपये? जानिए