परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट upmsp.edu.in से परीक्षा का पूरा शेड्यूल डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रयागराज। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 खत्म होते ही एशिया के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शेड्यूल जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की दसवीं, बारहवीं के एक्जाम 24 मार्च से शुरू होंगे। यूपी में हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से ही प्रारंभ होंगी। परंपरागत रूप से पहले दिन हिंदी का पेपर पहले दिन होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि होली का त्योहार परीक्षार्थी मना सकेंगे।
हाईस्कूल एक्जाम 2022 का शेड़यूल
दो पालियों में होगी परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यूपी की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न कराई जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 08:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकते हैं टाइमटेबल डाउनलोड
परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट upmsp.edu.in से परीक्षा का पूरा शेड्यूल डाउनलोड किया जा सकता है।
8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए
यूपी बोर्ड ने कुल 8373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाई स्कूल में 27 लाख 81 हजार 654 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा देंगे जबकि इंटरमीडिएट में 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी तो लगाए ही जाएंगे साथ ही प्रत्येक सीसीटीवी कैमरों को वॉयस रिकार्डर से लैस किया जाएगा।
इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल