
करियर डेस्क. एमपीएससी सबऑर्डिनेट सर्विस मेंस रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission, MPSC) ने साल 2019 में आयोजित हुई मेंस परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in में जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कैसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर 'Advt.No.08/2019-पुलिस सब इंस्पेक्टर-जनरल मेरिट लिस्ट' फ्लैश करने वाले लिंक पर क्लिक करें।
एमपीएससी अधीनस्थ सेवा 2022 मेंस परिणाम को डाउनलोड करें।
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि वे सभी कैंडिडेट्स जो मुख्य परीक्षा में चयनित हुए हैं, वे इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। इंटरव्यू का शेड्यूल नियत समय पर सूचित की जाएगी। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके सीधे एमपीएससी पुलिस सब इंस्पेक्टर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, अभ्यर्थी ध्यान दें कि इस भर्ती रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
बता दें कि एमपीएससी सबऑर्डिनेट सर्विस मेंस परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर 2021 को पुलिस उप निरीक्षक, राज्य कर निरीक्षक, सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों को भरने के लिए आयोजित किया गया था। वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 806 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसके अलावा हाल ही में आयोग ने महाराष्ट्र पशुपालन सेवा विभाग में पशुधन विकास अधिकारी के कुल 292 पदों पर भर्ती निकाली थी।
इसे भी पढ़ें- नौकरी पाने का शानदार मौका, कई बड़ी कंपनियां होगी रोजगार मेले में शामिल, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं क्लास की आंसर की, डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स इन स्टेप्स करें फॉलो
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi