CUET Phase-1 Result 2022: जानें कब आएगा सीयूईटी फेज-1 का रिजल्ट, यहां मिलेगी हर जानकारी

पहले फेज के रिजल्ट के इंतजार के बीच दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 4 अगस्त से 20 अगस्त के बीच में दूसरे फेज के एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। इसका एडमिट कार्ड 31 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

करियर डेस्क : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के फेज-1 का एग्जाम समाप्त हो गया है और कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)की तरफ से 15 से 20 जुलाई 2022 तक पहले चरण की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहले फेज का रिजल्ट (CUET Phase-1 Result 2022) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

How To Check CUET Phase-1 Result 2022

Latest Videos

कब होगा दूसरे फेज का एग्जाम
सीयूईटी की परीक्षाएं दो फेज में आयोजित की जा रही है। फर्स्ट फेज के एग्जाम 15, 16, 19 और 20 जुलाई को आयोजित की गई थी। जबकि, दूसरा चरण चार अगस्त से शुरू होने जा रहा है। जो 20 अगस्त, 2022 तक चलेगा। इसका एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

जिनकी परीक्षा छूटी, उन्हें दूसरा मौका
बता दें कि सीयूईटी यूजी 2022 के पहले फेज के पहले दिन परीक्षा केंद्र में बदलाव के चलते कई कैंडिडेट्स एग्जाम नहीं दे पाए थे। जिसके बाद एनटीए अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि जिन छात्रों की परीक्षा सेंटर बदले जाने से छूट गई थी, उन्हें अगस्त में शुरू हो रहे दूसरे चरण में एक और मौका  दिया जाएगा। जिससे छात्रों को काफी राहत भी मिली है।

क्या है CUET एग्जाम
देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन पहली बार इस साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (द्वारा किया जाना है। पहली बार हो रही यह परीक्षा देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुल 14.9 लाख आवेदन आए हैं। दो फेज में आयोजित होने जा रही इस परीक्षा के पहले चरण यानी जुलाई में 8 लाख के करीब कैंडिडेट्स शामिल हुए जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में 6 लाख 80 हजार उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। बता दें कि मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हुई नीट (NEET UG 2022) देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। 17 जुलाई, 2022 को हुए इस एग्जाम में 18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें
CUET UG 2022: कोई भागते-दौड़ते सेंटर पहुंचा, किसी की छूटी परीक्षा, लेकिन पेपर के बाद रिलैक्स दिखे छात्र,Photos

CUET UG 2022: अगर आप भी समय पर नहीं पहुंच पाए एग्जाम सेंटर तो न हो परेशान, मिलेगा एक और चांस, जानें कब


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News