
करियर डेस्क : CBSE राष्ट्रीय नेशनल टीचर्स अवॉर्ड 2022 के आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा हुआ है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून यानी सोमवार है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षकों के लिए नेशनल अवार्ड 2022 या एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड स्कूल लीडरशिप अवॉर्ड 2021-22 के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यह अवॉर्ड मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की तरफ से बेस्ट टीचर्स को दिया जाएगा। बता दें, नेशनल अवार्ड 2022 के हर विनर को एक सर्टिफिकेट और 50 हजार कैश दिया जाएगा। अगर, आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हो तो जानिए कैसे कर भर सकते हैं फॉर्म...
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इसकी आखिरी तारीख कल यानी 20 जून है। इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in या cbseacademic.nic.in. पर जाना पड़ेगा और फिर बताए गए निर्देशों को फॉलो कर आवदेन की पूरी प्रक्रिया की जा सकती है।
क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस
चयनों की संख्या राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए प्रत्येक श्रेणी में सम्मानों की संख्या का चार गुना होगी। किसी भी टीचर का चुनाव उसके अनुभव, आयु, उच्च योग्यता और शैक्षणिक योग्यता में प्रतिशत के हिसाब से होगा। शिक्षकों का सेलेक्शन उनके अंकों के आधार पर किया जाएगा। 100 अंक में से जिसे सबसे ज्यादा नंबर मिलेगा, उसे यह सम्मान दिया जाएगा। इस अवॉर्ड के लिए प्राइमरी से लेकर 12वीं क्लास तक के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा देशभर से पांच प्राचार्य को भी सम्मानित किया जाएगा।
ये टीचर की कर सकते हैं आवेदन
इसे भी पढ़ें
43 की उम्र में बाप ने पास की 10वीं की परीक्षा, लेकिन बेटा हो गया फेल, पढ़िए महाराष्ट्र का दिलचस्प मामला
खुशखबरी : अब इस तारीख तक भर सकते हैं CUET 2022 का फॉर्म, NTA ने पीजी में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाई
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi