Published : Jul 13, 2025, 03:49 PM ISTUpdated : Jul 13, 2025, 03:54 PM IST
Top Trending Careers in India 2025: लाखों रुपए मंथली सैलरी वाली जॉब पाने के लिए अब डॉक्टर-इंजीनियर बनना जरूरी नहीं। ऐसे कई करियर ऑप्शन भी हैं जहां स्किल्स और क्रिएटिविटी से आप लाखों में कमाई कर सकते हैं। जानिए 2025 के टॉप ट्रेंडिंग करियर के बारे में।
आज भी हमारे देश में ज्यादातर लोगों की सोच है कि अच्छा करियर और फ्यूचर बनाना है, मोटी सैलरी चाहिए तो इंजीनियर या डॉक्टर बनना जरूरी है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। समय बदल चुका है। नए जमाने के करियर में आप बिना NEET या JEE जैसे कठिन एग्जाम पास किए भी लाखों रुपए की सैलरी वाले जॉब आसानी से हासिल कर सकते हैं।
28
नए जमाने के नए करियर ऑप्शन
मॉर्डन और डीजिटल वर्ल्ड के ये नए करियर ऑप्शन डिग्री से ज्यादा आपके स्किल्स और क्रिएटिविटी पर बेस्ड हैं। जिसमें ग्रोथ और पैसा दोनों है। जानिए 5 ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में जिनकी मांग 2025 में तेजी से बढ़ रही है। ये ऐसे करियर हैं, जिसमें शुरुआती सैलरी भी 6-10 लाख रुपए सालाना से शुरू होकर 15 से 30 लाख तक पहुंच सकती है।
38
1. एनीमेशन और गेम डिजाइन (Animation and Game Design)
OTT, मोबाइल गेम्स और वर्चुअल रियलिटी के बढ़ते क्रेज के साथ एनीमेशन और गेम डिजाइनर की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। B.Des, BFA या Arena Animation, MAAC जैसे इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 4-8 LPA से एक्सपर्टीज के साथ 15 LPA से ज्यादा तक जाती है।
2. एथिकल हैकिंग और साइबर सिक्योरिटी (Ethical Hacking & Cybersecurity)
आज के समय में हर कंपनी की प्राथमिकता अपने ऑनलाइन डेटा और डिजिटल सिस्टम की सुरक्षा है। एथिकल हैकर्स वही लोग होते हैं जो कानूनी और प्रोफेशनल तरीके से सिस्टम की सुरक्षा को चेक करते हैं। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए BCA, MCA के साथ CEH, OSCP जैसे सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 8-10 LPA होती है, जो एक्सपीरिएंस के साथ 20-30 LPA से अधिक तक जाती है।
सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स और कंटेंट के जमाने में डिजिटल मार्केटिंग स्किल वाले लोग हर जगह चाहिए, फिर चाहे ब्रांड हो, यूट्यूबर हो या पॉलिटिकल कैंपेन। कोई भी ग्रैजुएट Google, Meta या Coursera से सर्टिफिकेट कोर्स करके डिजिटल मार्केटिंग में करियर शुरू कर सकता है। शुरुआती सैलरी 5-8 LPA तक मिलती है लेकिन आगे बढ़ते हुए 15-20 LPA से ज्यादा तक पहुंच सकती है।
68
4. प्रोडक्ट मैनेजमेंट (Product Management)
टेक और स्टार्टअप्स कंपनियों में प्रोडक्ट मैनेजर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। प्रोडक्ट मैनेजर वो लोग होते हैं जो कस्टमर की जरूरत और कंपनी के बिजनेस टारगेट के बीच ब्रिज का काम करते हैं। MBA, BBA, इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले लोग इसमें करियर बना सकते हैं। इसके लिए Google, Product School जैसे प्लेटफॉर्म से सर्टिफिकेशन भी मददगार होता है। सैलरी 10-12 LPA से शुरू है और एक्सपीरिएंस के साथ 25-30 LPA तक जाती है।
हेल्थ और वेलनेस के प्रति बढ़ती लोगों की जागरूकता ने इस सेक्टर को तेजी से आगे बढ़ाया है। इस फील्ड में आप न्यूट्रिशनिस्ट, डायटीशियन या क्वालिटी कंट्रोल एक्सपर्ट बन सकते हैं। करियर बनाने के लिए B.Sc. in Food Tech/Nutrition/Dietetics की डिग्री काफी है। शुरुआती सैलरी 4-6 LPA होती है, जो एक्सपीरिएंस के साथ 15 LPA तक हो सकती है।
88
अब लाखों में कमाई करना सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियरिंग पेशे तक सीमित नहीं
ऊपर बताए करियर ऑप्शन से साफ है कि अब लाखों में कमाई करना सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियरिंग पेशे तक सीमित नहीं है। अगर आपके पास स्किल है, क्रिएटिविटी है और नया सीखने-करने का जज्बा है, तो ये जॉब ऑप्शन आपको लाखों की कमाई वाला शानदार करियर दे सकते हैं। ये ऐसे फील्ड हैं जिसमें पैसा के साथ, नाम और पहचान भी मिलती है।