- Home
- Career
- Education
- Top 7 Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरियों की बहार, NHPC, AAI, RSSB में निकली बंपर भर्तियां, देखें लिस्ट
Top 7 Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरियों की बहार, NHPC, AAI, RSSB में निकली बंपर भर्तियां, देखें लिस्ट
Latest Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के पास बड़ाा मौका है। NHPC, RSSB, कोस्ट गार्ड समेत कई सरकारी संस्थाओं में भर्तियां निकली हैं। 10वीं पास से ग्रेजुएट्स तक के लिए मौके हैं। यहां देखें टॉप 7 सरकारी नौकरियों की लिस्ट।

सरकारी संस्थाओं में निकली बंपर वैकेंसी
सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। कई बड़ी सरकारी संस्थाओं ने बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसमें NHPC, RSSB, Cost Guard, Air Force और AAI ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 10वीं, 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा और ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए इन भर्तियों में बड़े अवसर हैं। जानिए किस विभाग में कितनी भर्तियां निकली हैं, योग्यता क्या है और कैसे करना है आवेदन।
NHPC अप्रेंटिस भर्ती 2025
मिनिस्ट्री ऑफ पावर के अंतर्गत एक नवरत्न PSU में आने वाले NHPC लिमिटेड में बंपर वैकेंसी है। कंपनी ने 361 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्यता ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएट्स है। 1 साल की ट्रेनिंग के बाद बहाली होगी। चयन प्रक्रिया मेरिट बेस्ड है, कोई इंटरव्यू नहीं होगा। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है। SC/ST/OBC के लिए छूट दी गई है। ग्रेजुएट/डिप्लोमा वाले NATS पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करें। ITI वाले NAPS पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करें।
Indian Coast Guard Assistant Commandant GD भर्ती 2025
भारतीय तटरक्षक बल में सरकारी नौकरी पाने का मौका है। बहाली असिस्टेंट कमांडेंट-जनरल ड्यूटी, टेक्निकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स पदों पर होगी। 2027 बैच के लिए कुल 170 पदों पर भर्ती निकाली है। 23 जुलाई रात 11:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
RSSB लैब अटेंडेंट भर्ती 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब अटेंडेंट के 54 पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन जारी 10 जुलाई को जारी हुई। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 अगस्त 2025 है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होंगे। ऑनलाइन आवेदन rssb.rajasthan.gov.in पर करें।
Air Force अग्निवीर भर्ती 2025
भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट 31 जुलाई 2025 की रात 11 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती चार वर्ष की अल्पकालिक सेवा के लिए की जा रही है, जिसमें युवाओं को राष्ट्रसेवा का अवसर मिलेगा। उम्मीदवार वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
RRB Technician भर्ती 2025
रेलवे सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के 6238 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इसमें टेक्नीशियन ग्रेड I (Signal) के 183 पद और टेक्नीशियन ग्रेड-III के 6055 पद शामिल हैं। इच्छुक योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जुलाई 2025 है।
AAI अप्रेंटिस भर्ती 2025
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में भी वैकेंसी है। AAI ने कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 34 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्यता ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन है। डोमिसाइल भी लागू है जिसमें उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल का निवासी होना जरूरी है। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल है। पोस्टिंग डिपार्टमेंट में सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर ट्रेड्स शामिल हैं। ग्रेजुएट/डिप्लोमा वाले NATS पोर्टल और ITI वाले NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
RBI Grade A B भर्ती 2025
आरबीआई सर्विसेज बोर्ड ने ग्रेड A और B पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 28 पदों पर वैकेंसी है। 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें लीगल ऑफिसर , मैनेजर (टेक्निकल-सिविल), मैनेजर (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट मैनेजर जैसे पोस्ट शामिल हैं। पद अनुसार योग्यता अलग-अलग है। डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें। rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
आवेदन करने से पहले ध्यान से पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
इन सभी भर्तियों के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें। क्योंकि उसी में पदों के लिए जरूरी योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया और आवेदन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आवेदन करने से पहले नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता अनुसार अप्लाई करें।