
MBA Courses for Bollywood Career: बॉलीवुड यानी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री आज सिर्फ एक रचनात्मक दुनिया नहीं रह गई है, बल्कि यह एक बड़ी और प्रोफेशनल इंडस्ट्री बन चुकी है। जहां एक्टिंग, डायरेक्शन और म्यूजिक के साथ-साथ मार्केटिंग, फाइनेंस, मीडिया प्लानिंग और डिजिटल कंटेंट जैसे फील्ड में भी ढेरों करियर ऑप्शन हैं। ऐसे में अगर आपका सपना है कि आप बॉलीवुड में काम करें, लेकिन एक्टिंग या डायरेक्शन आपकी रुचि नहीं है, तो आपके लिए MBA कोर्स एक शानदार विकल्प बन सकता है। आज के समय में कई ऐसे ऑनलाइन MBA प्रोग्राम्स हैं जो खास तौर पर मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। ये कोर्सेज न केवल इंडस्ट्री-फोकस्ड होते हैं, बल्कि इनमें डिजिटल मार्केटिंग, फिल्म फाइनेंसिंग, कंटेंट स्ट्रैटेजी, ब्रांड प्रमोशन जैसे विषयों को भी प्रमुखता से पढ़ाया जाता है। साथ ही, इन कोर्सेस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये पूरी तरह ऑनलाइन होते हैं और वर्किंग प्रोफेशनल्स या फ्रेशर्स दोनों के लिए बेहद सुविधाजनक होते हैं। आगे जानिए ऐसे ही देश के कुछ प्रमुख ऑनलाइन MBA प्रोग्राम्स के बारे में।
देश के कुछ प्रमुख ऑनलाइन MBA प्रोग्राम्स की बात करें, तो सबसे पहले नाम आता है एमिटी यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन MBA इन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट का। यह UGC से मान्यता प्राप्त भारत का इकलौता ऐसा ऑनलाइन कोर्स है जो QS वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल है। इस दो वर्षीय कोर्स में चार सेमेस्टर होते हैं, जो पूरी तरह ऑनलाइन पढ़ाए जाते हैं। इसमें लाइव और रिकॉर्डेड लेक्चर की सुविधा होती है। कोर्स में मीडिया मैनेजमेंट, डिजिटल कंटेंट प्लानिंग, एंटरटेनमेंट मार्केटिंग और फिल्म फाइनेंस जैसे विषय शामिल होते हैं। फीस करीब 1.79 लाख रुपये है, जिसे आसान EMI में भी चुकाया जा सकता है। यहां से पढ़ने वालों को नेटफ्लिक्स, अमेजन, बालाजी टेलीफिल्म्स जैसी बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट के मौके मिलते हैं। यह कोर्स वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी फ्लेक्सिबल है।
इसके बाद मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर का नाम आता है, जो डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग और फाइनेंस जैसे विषयों में स्पेशलाइजेशन कराता है। यह कोर्स भी पूरी तरह ऑनलाइन है और दो वर्षों में पूरा होता है। छात्रों को Coursera के जरिए डिजिटल मीडिया और मार्केटिंग एनालिटिक्स जैसे एडवांस्ड कोर्सेस तक फ्री एक्सेस मिलता है। करीब 1.66 लाख रुपये की इस कोर्स की फीस को भी EMI के जरिए आसानी से चुकाया जा सकता है। इस कोर्स के बाद Viacom18, Eros Now और यशराज फिल्म्स जैसे बड़े ब्रांड्स में करियर की संभावना बनती है।
NMIMS ग्लोबल का ऑनलाइन MBA इन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट भी इस फील्ड के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह कोर्स खासतौर पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कोर्स में फिल्म प्रोडक्शन, मीडिया फाइनेंस, डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजीज और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे विषय शामिल हैं। दो वर्षों की अवधि वाले इस कोर्स की फीस करीब 1.44 लाख रुपये है और यहां से पढ़ने वाले छात्रों को जी एंटरटेनमेंट, सोनी पिक्चर्स और स्टार इंडिया जैसी कंपनियों में काम करने का मौका मिल सकता है।
अगर आप बॉलीवुड में सिर्फ स्टारडम नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल और स्थायी करियर बनाना चाहते हैं, तो ये ऑनलाइन MBA कोर्सेस आपके लिए एक नया रास्ता खोल सकते हैं। डिजिटल युग में कंटेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसी के साथ कंटेंट को बेहतर तरीके से मैनेज करने वाले प्रोफेशनल्स की जरूरत भी। ऐसे में इन कोर्सेस के जरिए न सिर्फ आप इंडस्ट्री की बारीकियां समझ पाएंगे, बल्कि YRF, Netflix, Zee5 जैसे ब्रांड्स के साथ काम करने का सपना भी पूरा कर सकते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi