Gaurav Khanna Education: बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना कितने पढ़े-लिखे हैं? जानिए उनकी स्कूली पढ़ाई, कॉलेज डिग्री, एक्टिंग से पहले की जॉब और टीवी इंडस्ट्री तक पहुंचने की पूरी कहानी। पढ़ें गौरव की सफलता की जर्नी और इंटरेस्टिंग लाइफ फैक्ट्स।
गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बन गए हैं । 7 दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में गौरव ने फाइनलिस्ट फरहान भट, तन्या मित्तल, प्रणीत मोरे और अमाल मलिक को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पूरे सीजन में अपनी शांत, समझदार और मजबूत गेम स्ट्रैटेजी के लिए चर्चित रहे गौरव ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए और 50 लाख रुपए की प्राइज मनी के साथ विनर बने।
26
बॉस 19 विनर बनने के बाद पूरे देश में गौरव खन्ना की चर्चा
बॉस 19 शो के दौरान गौरव ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि सलमान खान को भी अपने व्यवहार, मैच्योरिटी और साफ सोच से प्रभावित किया। बॉस 19 विनर बनने के साथ ही गौरव पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुके हैं। इस बीच एक सवाल हर किसी के मन में है कि आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना और टीवी स्टार बनने से पहले वह क्या करते थे? जानिए
36
गौरव खन्ना कितने पढ़े-लिखे हैं?
गौरव खन्ना टीवी की दुनिया में भले ही आज एक बड़ा नाम हैं, लेकिन उनका एजुकेशनल बैकग्राउंड भी उतना ही मजबूत रहा है। उन्होंने स्कूली पढ़ाई सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, कानपुर से की। इसके बाद वह मुंबई आए और यहां से अपनी MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) की पढ़ाई पूरी की। MBA पूरा करने के बाद गौरव का करियर बिल्कुल किसी आम नौजवान की तरह शुरू हुआ यानी एक एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल की तरह।
बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग में कदम रखने से पहले गौरव एक IT कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर थे। उन्होंने लगभग एक साल तक कॉर्पोरेट सेक्टर में काम किया क्लाइंट मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और बिजनेस प्रेजेंटेशन उनकी जॉब प्रोफाइल थी। यानी टीवी पर आने से पहले गौरव एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल थे। बाद में जब उन्हें लगा कि उनका असली जुनून एक्टिंग में है, तो उन्होंने नौकरी छोड़कर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ओर रुख किया।
56
गौरव खन्ना के एक्टिंग करियर की शुरुआत कैसे हुई?
गौरव ने 2005 में ‘सिद्धांत’ शो से छोटे रोल के साथ शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाई। भाभी, कुमकुम, मेरी डोली तेरे अंगना (पहला लीड रोल), CID, जीवन साथी, तेरे बिन, चंद्रकांता जैसे कई पॉपुलर शो किए लेकिन असली पॉपुलैरिटी उन्हें अनुपमा में अनुज कपाड़िया के रोल से मिली। इस किरदार ने उन्हें देशभर में घर-घर का चेहरा बना दिया।
66
बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना की जर्नी
गौरव खन्ना बॉस 19 में कभी अनावश्यक झगड़ों का हिस्सा नहीं बने। हर टास्क में फोकस्ड रहे। अपनी राय हमेशा सोच-समझकर रखी। सलमान खान भी उनके व्यवहार से काफी प्रभावित दिखे। बिग बॉस से पहले, 2025 में गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया भी जीता था। रनवीर बरार और विकास खन्ना द्वारा जज किए इस शो में उन्होंने तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली और फैजल शेख जैसे फाइनलिस्टों को पीछे छोड़ दिया था।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi