Published : Jul 31, 2025, 06:29 PM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 06:36 PM IST
Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस बोर्ड की ओर से मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार MBBS एडमिशन 2025 के लिए कितनी सीटें हैं? कौन से टॉप मेडिकल कॉलेज और कितनी फीस है? जानिए डिटेल्स।
बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज, जहां से कर सकते हैं MBBS या BDS कोर्स
अगर आप बिहार में MBBS या BDS की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस बोर्ड (BCECEB) ने मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस एडमिशन प्रोसेस के तहत सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के मेडिकल कॉलेजों में सीटें दी जाएंगी।
28
बिहार MBBS, BDS कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कहां करें
बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 30 जुलाई 2025 से हो चुकी है और इसकी लास्ट डेट 4 अगस्त 2025 रात 10 बजे तक रखी गई है। ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
38
बिहार में MBBS की कितनी सीटें हैं?
इस बार बिहार में मेडिकल कोर्स के लिए कुल 2897 सीटें उपलब्ध हैं। इसमें 2582 सीटें MBBS के लिए हैं और 315 सीटें BDS के लिए। MBBS की बात करें तो इनमें से 1232 सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों की हैं और 1350 सीटें प्राइवेट कॉलेजों की। वहीं BDS में 115 सीटें सरकारी और 200 प्राइवेट कॉलेजों के लिए रखी गई हैं।
अगर आप जनरल, EWS, BC या EBC कैटेगरी से आते हैं, तो आपको 1200 रूपए फीस देनी होगी। जबकि SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ये फीस 600 रूपए रखी गई है। खास बात ये है कि प्राइवेट कॉलेजों के लिए सभी कैटेगरी की फीस 1200 रुपए तय की गई है। पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए कर सकते हैं।
58
बिहार के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज की लिस्ट
बिहार के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों की बात करें, तो इनमें AIIMS पटना, पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH), IGIMS पटना, नालंदा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, ESIC बिहटा और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी कॉलेज बिहार में मेडिकल एजुकेशन की रीढ़ माने जाते हैं।
68
बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भी मिल रहा है अच्छा मौका
अगर आप सरकारी कॉलेज में सीट नहीं पाते हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। इस बार प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में भी काफी सीटें उपलब्ध हैं। खासकर माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज किशनगंज और गोपाल नारायण मेडिकल कॉलेज, सासाराम जैसे संस्थान पढ़ाई और सुविधाओं के मामले में काफी अच्छे माने जाते हैं।
78
बिहार के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज
अब बात करते हैं उन कॉलेजों की जहां फीस कम है और पढ़ाई भी अच्छी है। जैसे AIIMS पटना में सालाना फीस मात्र 6000 रुपए है, जबकि कटिहार मेडिकल कॉलेज की फीस 7.38 लाख रुपए है। इसी तरह गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी, माता गुजरी यूनिवर्सिटी और लॉर्ड बुद्ध कोशी मेडिकल कॉलेज में भी फीस 8 से 12 लाख रुपए के बीच है। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज की फीस 15.5 लाख रुपए है। सुविधाएं और क्लिनिकल ट्रेनिंग में ये कॉलेज बेस्ट माने जाते हैं है।
88
NEET UG 2025 में सफल कैंडिडेट को क्यों नहीं चूकना चाहिए ये मौका?
बिहार सरकार ने इस बार खास तौर पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50 प्रतिशत सीटों पर सरकारी जैसी फीस लागू की है। यानी आपको कम खर्च में अच्छी मेडिकल पढ़ाई का मौका मिल सकता है। इसलिए अगर आपने NEET UG 2025 क्लियर किया है, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें।