Published : Jul 29, 2025, 12:17 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 02:07 PM IST
NEET PG Exam 2025 Last Minute Preparation Tips: नीट पीजी एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन घबराहट हो रही है और समझ नहीं आ रहा कि आखिरी कुछ दिनों में क्या पढ़ें? तो जानिए अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और स्मार्ट स्ट्रैटजी से रिवीजन के टिप्स।
देशभर के लाखों मेडिकल ग्रेजुएट्स 3 अगस्त 2025 को आयोजित होने जा रही NEET PG परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इस परीक्षा की तारीख पहले जून में तय थी, लेकिन अचानक इसे रद्द कर दिया गया और अब यह अगस्त में आयोजित की जा रही है।
28
NEET PG परीक्षा के आखिरी दिनों में स्मार्ट स्ट्रेटजी से करें तैयारी
NEET PG परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के पास तैयारी के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस अंतिम वक्त में घबराहट में बिना प्लानिंग पढ़ने के बजाय जरूरत है स्मार्ट स्टडी की। बहुत से स्टूडेंट्स आखिरी समय में नए टॉपिक पर समय वेस्ट करने लगते हैं, जिससे न तो उन्हें समझ आता है और न ही आत्मविश्वास बनता है।
38
NEET PG की तैयारी को मजबूत बनाने के लिए करें ये काम
अगर आप चाहते हैं कि NEET PG जैसी मुश्किल परीक्षा में सफलता मिले, तो अब रिवीजन पर फोकस करें। जो पहले पढ़ चुके हैं, उन्हें दोहराएं। साथ ही मॉक टेस्ट देकर अपनी कमजोरियों को पहचानें और उन्हें सुधारें। सबसे जरूरी बात- अपने रूटीन को सही रखें, भरपूर नींद लें और तनाव से दूर रहें। पढ़ें कि कुछ जरूरी टिप्स जो आखिरी दिनों में आपकी NEET PG की तैयारी को मजबूत बना सकते हैं।
अब यह समय नए चैप्टर या नई बुक खोलने का नहीं है। इसकी बजाय उन्हीं टॉपिक्स को रिवाइज करें जो आपने पहले अच्छे से पढ़े हैं। एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और फार्माकोलॉजी जैसे बेसिक सब्जेक्ट्स की शॉर्ट नोट्स या फ्लैशकार्ड्स से रिविजन करें। इससे छोटी-छोटी बातों को दोबारा समझना आसान हो जाएगा और NEET PG Exam 2025 में आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
58
मॉक टेस्ट को आदत में शामिल करें
NEET PG 2025 एग्जाम की फाइनल तैयारी के लिए अब हर दिन एक फुल मॉक टेस्ट जरूर दें। इससे आपका टाइम मैनेजमेंट सुधरेगा और पेपर का पैटर्न भी समझ आएगा। पुराने वर्षों के प्रश्नपत्र भी हल करें। खासतौर से उन सवालों पर ध्यान दें जो बार-बार पूछे जाते हैं। चाहें तो किसी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज या कोचिंग के मटीरियल का सहारा ले सकते हैं।
68
NEET PG 2025 एग्जाम के लिए ढ़ाई का टाइमटेबल हो स्मार्ट
हर दिन के लिए एक छोटा लेकिन असरदार स्टडी प्लान बनाएं। सुबह का वक्त सबसे बेहतर होता है, इसे कठिन विषयों के लिए रखें। हर डेढ़-दो घंटे पढ़ाई के बाद 10-15 मिनट का ब्रेक जरूर लें ताकि दिमाग फ्रेश बना रहे। कोशिश करें कि रोजाना कम से कम 8 घंटे पढ़ाई हो जाए।
78
तनाव से निपटने के लिए करें हल्की एक्सरसाइज
NEET PG 2025 परीक्षा के बचे कुछ दिनों में दिमाग शांत और फोकस में रहे, इसके लिए योग, ध्यान या हल्की एक्सरसाइज करें। सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाएं और पॉजिटिव सोच बनाए रखें। परिवार और दोस्तों से बातचीत करें ताकि मोटिवेशन बना रहे।
88
नींद है सबसे जरूरी
रात की नींद में कटौती करके पढ़ाई करने की गलती बिल्कुल न करें। पर्याप्त नींद से मस्तिष्क बेहतर तरीके से काम करता है और जो कुछ आपने पढ़ा है, वह लंबे समय तक याद रहता है। इसलिए NEET PG 2025 में आप हाईएस्ट स्कोर कर सकें इसके लिए कम से कम 6-7 घंटे की नींद जरूरी है।