Google Free AI Courses: गूगल से फ्री में करें ये 8 AI कोर्स, करियर में मिलेगी जबरदस्त ग्रोथ

Published : Jul 28, 2025, 09:57 AM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 02:09 PM IST

Google AI Free Courses 2025: गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखने के लिए मुफ्त कोर्सेस लॉन्च किए हैं। खास तौर पर नॉन टेक्निकल वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए तैयार ये कोर्स करियर ग्रोथ के लिए बेस्ट हैं। जानिए ये कोर्स कौन-कौन से हैं और क्या सीखेंगे।

PREV
111
AI की बेसिक समझ अब हर किसी के लिए जरूरी

आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जानना कोई ऑप्शनल स्किल नहीं रह गया है। चाहे आप किसी भी सेक्टर में काम कर रहे हों, टेक, फाइनेंस, मार्केटिंग, एजुकेशन या डिजाइन सब के लिए AI की बेसिक समझ प्रोफेशनल ग्रोथ का अहम हिस्सा बन चुकी है।

211
गूगल के शानदार फ्री AI कोर्स, नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड वालों के लिए बेस्ट

इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपने Google Cloud Skills Boost प्लेटफॉर्म पर कुछ शानदार फ्री AI कोर्स लॉन्च किए हैं। इन कोर्सेज को खास तौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि बिना टेक्निकल बैकग्राउंड वाले लोग भी आसानी से AI की समझ हासिल कर सकें।

311
Google के 8 फ्री AI कोर्सेस कौन-कौन से हैं

गूगल के इन फ्री कोर्सेज की सबसे अच्छी बात ये है कि ये छोटे-छोटे माइक्रोलर्निंग मॉड्यूल्स हैं, जिन्हें आप अपने व्यस्त शेड्यूल में भी पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको न तो प्रोग्रामर होना जरूरी है और न ही डेटा साइंटिस्ट। जानिए Google के ये 8 फ्री AI कोर्सेस कौन-कौन से हैं।

411
Introduction to Generative AI ( जनरेटिव एआई का इंट्रोडक्शन)

कोर्स टाइम: 45 मिनट

AI कैसे कंटेंट, डिजाइन और आईडिया जनरेट करता है, इस कोर्स में आप यही जानेंगे। राइटिंग, ब्रेनस्टॉर्मिंग या मार्केटिंग से जुड़े लोग इस कोर्स से अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं।

511
लार्ज लैंग्वेज मॉड्लस इंट्रोडक्शन (LLM)

कोर्स टाइम: 1 घंटा

इसमें आप जानेंगे कि बड़े भाषा मॉडल (जैसे ChatGPT, Gemini) कैसे काम करते हैं और सही तरीके से प्रॉम्प्ट बनाकर आप उनसे बेहतर रिजल्ट कैसे ले सकते हैं।

611
Introduction to Responsible AI (रिस्पांसिबल एआई इंट्रोडक्शन)

कोर्स टाइम: 30 मिनट

AI से जुड़े एथिक्स, जिम्मेदार तकनीक और गूगल के 7 AI प्रिंसिपल्स को समझने के लिए यह जरूरी कोर्स है। खासकर अगर आप HR, मैनेजमेंट या पॉलिसी से जुड़े हैं।

711
Introduction to Image Generation (एआई इमेज जनरेटिंग)

कोर्स टाइम: 30 मिनट

यह कोर्स बताता है कि AI से इमेज कैसे बनाई जाती है। डिजाइनिंग, सोशल मीडिया, ब्रांडिंग और UI से जुड़े प्रोफेशनल्स के लिए बहुत मददगार।

811
Attention Mechanisms (अटेंशन मेकेनिज्म)

कोर्स टाइम: 45 मिनट

AI कैसे किसी टेक्स्ट में जरूरी जानकारी को पहचानता है, यह कोर्स उस अटेंशन मेकेनिज्म को आसान भाषा में समझाता है।

911
Transformer Models and BERT (ट्रांसफार्मर मॉडल और BERT)

कोर्स टाइम: 45 मिनट

अगर आप AI से जुड़ी ऐप्स, NLP या कंटेंट एनालिटिक्स से जुड़े हैं, तो इस कोर्स में BERT और ट्रांसफॉर्मर मॉडल्स की डीटेल समझ पाएं।

1011
Build an Image Captioning Model ( इमेज कैप्शनिंग मॉडल)

कोर्स टाइम: 30 मिनट

इस कोर्स में आप सीखेंगे कि AI कैसे किसी इमेज को देखकर उसके लिए कैप्शन जेनरेट करता है। खासकर मीडिया, पब्लिशिंग और ई-कॉमर्स में काम आने वाली स्किल।

1111
Introduction to Vertex AI Studio ( वर्टेक्स एआई स्टूडियो का इंट्रोडक्शन)

कोर्स टाइम: 2 घंटे

AI ऐप बनाने का A-Z प्रोसेस इसमें बताया गया है, प्रॉम्प्ट ट्यूनिंग से लेकर डिप्लॉयमेंट तक। स्टार्टअप फाउंडर, इनोवेशन लीड या प्रोडक्ट मैनेजर हैं तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories