Published : Jul 30, 2025, 12:50 PM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 02:20 PM IST
CAT Exam 2025 Tips: IIM में MBA एडमिशन का जरिया है कैट। इसकी तैयारी के लिए 4 महीने का समय है। ऐसे में जानिए स्मार्ट प्लानिंग, मॉक टेस्ट, टाइम मैनेजमेंट और रीडिंग हैबिट्स से जुड़ी टिप्स। सही स्ट्रैटेजी से तैयारी करके कैसे टॉप पर्सेंटाइल ला सकते हैं।
अगर आपका सपना है कि आप IIM जैसे टॉप बिजनेस स्कूल में MBA करें, तो CAT 2025 आपके लिए सबसे बड़ा मौका है। लेकिन CAT कोई आसान परीक्षा नहीं है। इसमें सफलता पाने के लिए सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि सही प्लानिंग और स्ट्रेटजी भी जरूरी है।
28
CAT एग्जाम 30 नवंबर 2025 को
इस साल CAT परीक्षा 30 नवंबर 2025 को होने जा रही है। यानी अभी आपके पास लगभग 125 दिन (4 महीने) का समय है। अगर आप इस वक्त का सही इस्तेमाल करें, तो टॉप परसेंटाइल लाना मुश्किल नहीं है।
38
CAT की तैयारी कैसे करें इन 4 महीनों में?
बेसिक्स पर पकड़ बनाएं। तैयारी की शुरुआत हमेशा बेसिक से करें। Quant सेक्शन के लिए मैथ्स के फॉर्मूले, शॉर्टकट ट्रिक्स, प्रतिशत और अनुपात जैसे टॉपिक्स को रोज थोड़ा-थोड़ा दोहराएं। Verbal सेक्शन में रोजाना RC (Reading Comprehension) पढ़ना शामिल करें।
CAT में 2 घंटे में तीनों सेक्शन को बैलेंस करके क्वेश्चन सॉल्व करना सबसे बड़ी चुनौती होती है। इसकी प्रैक्टिस के लिए रोज समय बांधकर प्रैक्टिस करें। हफ्ते में कम से कम एक बार स्टॉपवॉच के साथ मॉक टेस्ट दें, ताकि एग्जाम हॉल का प्रेशर पहले से हैंडल कर सकें।
58
मॉक टेस्ट बड़ा हथियार
CAT की तैयारी में मॉक टेस्ट ही सबसे बड़ा हथियार होता है। हर हफ्ते कम से कम एक फुल मॉक टेस्ट जरूर दें। टेस्ट के बाद समय निकालकर उसका पूरा विश्लेषण (analysis) करें। कहां गलती हो रही है, कौन-से सेक्शन में ज्यादा समय लग रहा है, उसे सुधारें।
68
रोज पढ़ने की आदत बनाएं
VARC में स्कोर बढ़ाने के लिए आपको रेगुलर रीडिंग की आदत डालनी होगी। रोजाना 30 मिनट एडिटोरियल पढ़ें। नॉन फिक्शन बुक्स और मैगजीन भी पढ़ें। इससे आपकी वोकेबलरी और रीडिंग स्पीड दोनों बेहतर होगी।
78
फोकस के लिए हेल्दी रूटीन अपनाएं
4 महीने में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, नींद और सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी है। रोज एक फिक्स रूटीन बनाएं। बीच- बीच में ब्रेक लें। हल्की एक्सरसाइज करें ताकि दिमाग तरोताजा रहे और ध्यान बना रहे।
88
स्मार्ट प्रिपरेशन और डिसिप्लिन से CAT में ला सकते हैं टॉप परसेंटाइल
अगर आप आज से तैयारी शुरू कर दें, तो CAT 2025 में टॉप स्कोर कर पाना बिल्कुल मुमकिन है। सही स्ट्रैटजी और फोकस के साथ आगे बढ़ें। क्योंकि टॉप परसेंटाइल स्कोर करने का यही तरीका है।