केरल में IIMC का शानदार एलुमनी मीट, संध्या मणिकंदन ने जीता जर्नलिज्म का अवार्ड, देखें विजेताओं की लिस्ट

केरल के कोच्चि में IIMC एलुमनी मीट का शानदार आयोजन किया गया। इस दौरान विजेताओं को इफको इमका अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया। संध्या मणिकंदन को इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।

Contributor Asianet | Published : May 1, 2023 12:39 PM IST

करियर डेस्क : IIMC के केरल चैप्टर में शनिवार, 29 अप्रैल, 2023 को आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन(IIMC Connections 2023) के वार्षिक मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान इफको इमका अवार्ड्स (IFFCO IIMCAA Awards 2023) के विजेताओं को सम्मानित किया गया। केरल में मीडिया और अन्य संगठनों में काम करने वाले IIMC के पूर्व छात्रों की यह तीसरी मीट थी। इस दौरान केरल यूनिट के चेरसपर्सन कुरियन अब्राहम (Kurian Abraham) इस मीट में आए सभी गेस्ट का स्वागत किया और उनका आभार जताया।

संध्या मणिकंदन को अवार्ड

इस कार्यक्रम में IIMC कोट्टायम में 2017-18 मलयालम पत्रकारिता बैच की संध्या मणिकंदन को इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्टिंग) का पुरस्कार दिया गया। उन्हें इफको IIMCAA अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड में उन्हें ट्रॉफी के साथ 50,000 कैश और एक प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। यह अवार्ड संध्या की उस रिपोर्ट के लिए दिया गया है, जिसमें उन्होंने एक मुस्लिम लड़की और उसके भाई-बहनों के बारे में स्टोरी कवर की थी, कि कैसे वे पारंपरिक मार्शल आर्ट 'कलारिपयट्टू' की प्रैक्टिस करते हैं। जिसे आमतौर पर हिंदू पुरुष करते हैं। बता दें कि आईआईएमसी कोट्टायम के ही 2017-18 बैच के बिजिन सैमुअल को थम्पू संगठन की तरफ से इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग) का अवार्ड मिल चुका है। उन्हें नई दिल्ली में आदिवासियों के उत्थान के लिए अभिनव जागरूकता कार्यक्रमों पर रिपोर्ट के लिए सम्मानित किया गया था।

युवाओं को आगे बढ़ने का मंत्र

इस कार्यक्रम में कुरियन अब्राहम, IIMCAA केरल चैप्टर के उपाध्यक्ष केएसआर मेनन, कोषाध्यक्ष हुसैन कोडिन्ही समेत कई गेस्ट शामिल हुए। उन्होंने मीडिया में काम कर रहे युवाओं को आगे बढ़ने का मंत्र दिया। उनके साथ अपने सफर और अनुभव भी शेयर किए। इस दौरान उन्होंने इफको IIMCAA अवार्ड्स 2023 के संयोजक सुनील मेनन और IIMCAA के फाउंडर रितेश वर्मा ने भी बात की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र शामिल हुए। 

 

Share this article
click me!