अटेंशन प्लीज...राजस्थान बोर्ड 10th-12th एग्जाम शेड्यूल में बदलाव, यहां देखें पूरा Time Table

इस साल राजस्थान बोर्ड में कुल 21 लाख 12 हजार 206 छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं। इनमें से 12वीं में 10 लाख 31 हजार 72 छात्र और 10वीं में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं।

करियर डेस्क : राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं क्लास (RBSE Class 10th-12th Exam 2023) का एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आ रही है। बोर्ड एग्जाम की डेटशीट में थोड़ा बदलाव कर दिया गया है। 3 अप्रैल, 2023 को होने वाली परीक्षाओं की तारीख बदल दी गई है। बोर्ड की नोटिस के मुताबिक, दोनों ही क्लास की जो परीक्षाएं 3 अप्रैल को होनी थी, वे अब 4 अप्रैल, 2023 को होंगी। आइए जानते हैं इस बदलाव के पीछे की वजह..

राजस्थान बोर्ड एग्जाम की डेट

Latest Videos

दरअसल, राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च, 2023 से आयोजित होने जा रही हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर इसका टाइम टेबल जारी किया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। वेबसाइट के मुताबिक, सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 9 मार्च से 12 अप्रैल और सेकेंडरी एग्जाम 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित होंगे।

3 अप्रैल का पेपर क्यों बदला

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिस के मुताबिक, अब 3 अप्रैल को होने वाले पेपर 4 अप्रैल को होंगे। दरअसल, 3 अप्रैल को महावीर जयंती है। इस मौके पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश होता है। इस वजह से बोर्ड ने अब एक दिन परीक्षाएं बढ़ा दी हैं।

3 अप्रैल को कौन से एग्जाम होने थे

बता दें कि इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 3 अप्रैल से शुरू होनी थीं। पहले दिन 10वीं मैथ्स और 12वीं की कंप्यूटर साइंस-इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस सब्जेक्ट्स के एग्जाम होने थे। लेकिन अब ये एक दिन बाद यानी 4 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी। बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड में कुल 21 लाख 12 हजार 206 छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं। इनमें से 12वीं में 10 लाख 31 हजार 72 छात्र और 10वीं में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5,609 और प्रवेशिका में 7,142 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें

मार्च में हो जाएगी मौज : जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, आज ही कर लें महीने भर की प्लानिंग

 

मौका चूक न जाए.. BSF में चाहिए जॉब तो आज ही अप्लाई कर दें, योग्यता 10वीं-12वीं पास, सैलरी 80,000

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts