
CBSE Board Exam 2026 New Pattern: सीबीएसई ने 2026 बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव कर दिया है और अब सवाल सीधे किताब से याद करके लिखने वाले बच्चों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि आने वाले एग्जाम में स्टूडेंट्स की असली समझ, तर्क और रीजनिंग स्किल्स को परखा जाएगा। यानी 2026 से बोर्ड पेपर अब ज्यादा प्रैक्टिकल सोच और कंसेप्ट की पकड़ पर आधारित होंगे। स्कूलों ने भी इंटरनल असेसमेंट में बदलाव शुरू कर दिए हैं ताकि बच्चे रटने की बजाय खुद सोचें, अपने शब्दों में जवाब लिखें और वास्तविक जीवन से चीजों को जोड़कर समझें।
CBSE ने बताया कि अब पेपर में पहले से कहीं ज्यादा कॉम्पिटेंसी बेस्ड क्वेश्चन होंगे, जैसे- केस स्टडी, डेटा इंटरप्रिटेशन, सोर्स-बेस्ड क्वेश्चन, रियल-लाइफ सिचुएशन वाले सवाल, लॉजिक और एनालिसिस पर आधारित टास्क। नए पैटर्न में 50% सवाल ऐसे होंगे जो आपकी कॉन्सेप्ट को लागू करने की क्षमता चेक करेंगे। बाकी सवाल आपकी समझ, तर्क और विश्लेषण क्षमता पर आधारित होंगे। MCQs लगभग 20% होंगे और 30% सवाल शॉर्ट और लॉन्ग आंसर टाइप में होंगे। यानी अब सिर्फ परिभाषाएं याद कर लेने से नंबर नहीं आएंगे। पेपर में वही स्कोर करेगा जिसकी बेस मजबूत है और जो खुद से सोचकर जवाब लिख सके।
ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2026: 1 जनवरी से प्रैक्टिकल शुरू, बदला असेसमेंट सिस्टम, स्कूलों को सख्त निर्देश
रटना बंद करें, समझना शुरू करें
अब सिर्फ किताब के डेफिनेशन याद करने से काम नहीं चलेगा। हर कॉन्सेप्ट के पीछे की वजह समझें और उसे रोजमर्रा की जिंदगी से जोड़ें। इससे केस-बेस्ड सवाल आसान हो जाएंगे।
अपने शब्दों में जवाब लिखें
CBSE अब ऐसे जवाबों को ज्यादा महत्व देगा जो स्टूडेंट की अपनी समझ दिखाएं। क्लियर भाषा, सही फैक्ट्स और आसान वाक्य, यही स्कोर बढ़ाएंगे।
कॉन्सेप्ट को रियल लाइफ से जोड़ें
जब भी कोई सवाल कॉन्सेप्ट पूछे, उससे जुड़ा एक छोटा-सा उदाहरण लिखें-जैसे टॉपर्स करते हैं। इससे उत्तर मजबूत और समझदार लगेगा।
कॉम्पिटेंसी बेस्ड क्वेश्चन की प्रैक्टिस करें
आपके पेपर में MCQs, केस-बेस्ड क्वेश्चन, सोर्स-बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल, ग्राफ/चार्ट/टेबल पढ़कर डेटा इंटरप्रिटेशन, सिचुएशन-बेस्ड प्रॉब्लम सॉल्विंग क्वेश्चन जरूर पूछे जाएंगे। यानी जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे, उतने अच्छे नंबर लाने के चांस बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें- JAC Board Timetable 2026 Out: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाएं कब से, यहां देखें पूरा शेड्यूल