
IIM Kozhikode CAT 2025: CAT 2025 देने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आ गई है। आईआईएम कोझिकोड ने ऐलान कर दिया है कि इस साल की Common Admission Test परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। मैनेजमेंट में एडमिशन का सपना रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सबसे अहम परीक्षा मानी जाती है और इसलिए हर साल इसकी तैयारी को लेकर काफी चर्चा रहती है। इस बार परीक्षा देशभर के करीब 170 शहरों में तीन अलग-अलग सेशन में कराई जाएगी। इंट्रेस्टिंग बात यह है कि CAT 2025 का फॉर्मेट पिछले सालों जैसा ही रहेगा, लेकिन स्टूडेंट्स को मजबूत लॉजिकल रीजनिंग, कॉम्प्रिहेंशन और कॉन्सेप्ट क्लैरिटी पर ज्यादा फोकस करना होगा।
CAT परीक्षा नॉन-PwD उम्मीदवारों के लिए कुल 2 घंटे की होगी, जो तीन हिस्सों में बंटी होगी। हर सेक्शन का समय 40 मिनट फिक्स रहेगा-
1. VARC- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
2. DILR- डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग
3. QA- क्वांटिटेटिव एबिलिटी
सबसे बड़ी बात यह है कि सेक्शनल मूवमेंट ब्लॉक रहेगा, यानी एक सेक्शन पूरा होने तक आप अगले सेक्शन में नहीं जा पाएंगे। पीडब्लयूडी उम्मीदवारों को 40 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा।
आईआईएम कोझिकोड के प्रोफेसर और CAT 2025 कन्वीनर राम कुमार PN ने कहा है कि CAT 2025 में पिछले वर्षों की तुलना में कोई बड़ा स्ट्रक्चरल बदलाव नहीं होगा। परीक्षा का मकसद तीनों सेक्शन में स्टूडेंट की क्रिटिकल रीजनिंग, एनालिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम-सॉल्विंग एबिलिटी को परखना है। उन्होंने यह भी साफ किया कि परेशानी से बचने के लिए छात्रों को रटने की बजाय कंसेप्ट को समझकर पढ़ना, मैच्योर लॉजिक बनाना और कॉम्प्रिहेंशन मजबूत करना जरूरी है।
प्रोफेसर राम कुमार के अनुसार CAT खत्म होते ही इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, चाहे आपका स्कोर कुछ भी हो। इंटरव्यू राउंड्स में शामिल होते हैं-
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन कब शुरू होगी और कैसे करें?
CAT देश के सभी IIMs और कई टॉप MBA कॉलेजों में PG और PhD, Fellow Programmes में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। पूरी लिस्ट आधिकारिक CAT वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- CTET February 2026: रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और एग्जाम डेट