CBSE ने CTET February 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया, फीस और एग्जाम डेट। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी यहां उपलब्ध है।
CBSE CTET Registration 2026: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) फरवरी 2026 सत्र के लिए CBSE ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार देशभर में शिक्षण पदों के लिए पात्रता हासिल करना चाहते हैं, वे अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म 27 नवंबर 2025 से एक्टिव हो गया है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 दिसंबर 2025 है। ध्यान रखें, फॉर्म सबमिट और फीस का भुगतान 18 दिसंबर 2025 की रात 11:59 बजे से पहले करना अनिवार्य है। जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार CTET फरवरी 2026 परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इस दिन पेपर 2 मार्निंग शिफ्ट में सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी जबकि पेपर 1 इवनिंग शिफ्ट में दोपहर ढ़ाई बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। आगे पढ़ें आवेदन प्रक्रिया समेत पूरी डिटेल।
CTET February 2026: इंपोर्टेंट डेट्स
- ऑनलाइन आवेदन शुरू- 27 नवंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 18 दिसंबर 2025, रात 11:59 बजे तक
- फीस भुगतान की लास्ट डेट- 18 दिसंबर 2025, रात 11:59 बजे तक
- परीक्षा की डेट- 8 फरवरी 2026
ये भी पढ़ें- बिहार के छात्रों के लिए फ्री JEE-NEET कोचिंग 2026, जानिए योग्यता और कैसे करें अप्लाई
CTET 2026 Online Application: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाएं।
- अब Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- यह आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगा।
- ऑथेंटिकेशन फॉर्म भरें।
- अपना राज्य चुनें।
- अब पहचान का प्रकार (ID) चुनें।
- अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग भरें।
- सबमिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर मिलेगा इसे नोट कर लें।
- अब पूरा ऑनलाइन फॉर्म भरें, जिसमें- पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, संपर्क की जानकारी शामिल हैं।
- अपना पासवर्ड सेट करें।
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फोटो: JPG या JPEG, 10-100 KB, 3.5cm x 4.5cm
- सिग्नेचर: JPG या JPEG, 3-30 KB, 3.5cm x 1.5cm
- ध्यान रखें कि नियमों के अनुसार अपलोड न होने पर आवेदन रद्द हो सकता है।
- अब परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- अगर ट्रांजैक्शन OK नहीं है, तो दोबारा भुगतान करें। फेल ट्रांजैक्शन की राशि एक हफ्ते में वापस आ जाएगी।
CTET 2026 Application Fee: कितनी लगेगी फीस
फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी (NCL) को केवल पेपर 1 या केवल पेपर 2 के लिए 1000 रुपए और पेपर 1 व पेपर 2 दोनों के लिए 1200 रुपए फीस भरनी होगी। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को केवल पेपर 1 या केवल पेपर 2 के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए फीस भरनी होगी। फॉर्म और फीस जमा होने के बाद कंफरमेंशन पेत डाउनलोड और प्रिंट करें और सुरक्षित रख लें। यह आपके आवेदन का प्रमाण होगा।
CTET February 2026 Direct Link to Apply
CTET February 2026 Official Notification
ये भी पढ़ें- KVS-NVS Recruitment 2025: रजिस्ट्रेशन में दिक्कतों पर CBSE का बड़ा अपडेट, जानें क्या करना होगा
