BSEB Free JEE NEET Coaching 2026: बीएसईबी ने 2026-28 के लिए फ्री जेईई और नीट कोचिंग शुरू की है। योग्य छात्र 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। फ्री कोचिंग के साथ हर महीने 1000 रु स्कॉलरशिप भी मिलेगी। जानिए फ्री कोचिंग के लिए कौन-कैसे अप्लाई कर सकता है।

BSEB Free JEE-NEET Coaching 2026-28: बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। Bihar School Examination Board (BSEB) ने 2026 से 2028 तक चलने वाले फ्री नॉन-रेजिडेंशियल कोचिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना उन छात्रों के लिए है जो JEE और NEET की तैयारी कर रहे हैं। बिहार बोर्ड का यह कदम छात्रों को क्वालिटी कोचिंग उपलब्ध कराने और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए बनाया गया है। जानिए इस कोचिंग प्रोग्राम के बारे में पूरी डिटेल। कौन-कैसे अप्लाई कर सकता है।

बिहार छात्रों को JEE-NEET फ्री कोचिंग के साथ मंथली स्कॉलरशिप भी

BSEB JEE-NEET फ्री कोचिंग दो साल का प्रोग्राम है, जो 2026 से 2028 तक चलेगा। कोचिंग बिहार के 9 डिविजनल जिलों में आयोजित होगी, जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर शामिल हैं। छात्रों को विशेषज्ञ फैकल्टी पढ़ाएंगे, जिनका अनुभव प्रमुख कोचिंग इंस्टिट्यूट्स से रहा है। चयनित छात्रों को स्टडी मटेरिअल्स, डाउट-क्लियरिंग सेशन और डिजिटल बोर्ड वाले एसी क्लासरूम मिलेंगे। इतना ही नहीं हर छात्र को 1000 रुपये मंथली स्कॉलरशिप भी पूरे दो साल तक दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- JEE Mains Preparation के लिए 3 AI ऐप्स, जिससे तैयारी होगी सुपर स्मार्ट

जेईई-नीट फ्री कोचिंग चयन प्रक्रिया क्या है?

JEE और NEET की तैयारी के लिए 50 लड़कों और 50 लड़कियों के अलग-अलग बैच बनाए जाएंगे। छात्रों का स्किल और मेरिट के आधार पर कोचिंग सेंटर अलॉट किया जाएगा। ये कक्षाएं सरकारी स्कूलों में आयोजित की जाएंगी।

BSEB Free JEE-NEET Coaching: कौन आवेदन कर सकता है?

फ्री कोचिंग के लिए BSEB, CBSE, ICSE या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 10 की वार्षिक परीक्षा 2026 में देने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्र BSEB से संबद्ध प्लस 2 स्कूलों में एडमिशन लेने के इच्छुक होने चाहिए।

ये भी पढ़ें- JAC Board Timetable 2026 Out: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाएं कब से, यहां देखें पूरा शेड्यूल

BSEB JEE-NEET Coaching 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • बीएसईबी फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर 2025 है।
  • इच्छुक छात्र ऑनलाइन coaching.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यह कोचिंग प्रोग्राम उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है जो JEE या NEET की तैयारी के लिए प्रीमियम कोचिंग और स्कॉलरशिप चाहते हैं। साथ ही वे होनहार छात्र जो पैसे की कमी के कारण बढ़िया कोचिंग अफॉर्ड नहीं कर सकते उनके लिए भी यह एक सुनहरा मौका है। इसलिए मेधावी छात्र समय रहते आवेदन जरूर कर लें।