
CBSE Exam Preparation Tips 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में अब कुछ ही महीने बचे हैं। परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी और इसी वजह से छात्र तैयारी में दिन रात जुटे हैं। स्कूलों में रिवीजन की शुरुआत हो चुकी है, वहीं बच्चे भी अपनी पढ़ाई को लेकर सही रणनीति बनाने में जुटे हैं। बोर्ड परीक्षा में सिर्फ ज्यादा पढ़ने से ही नहीं, बल्कि स्मार्ट प्लानिंग, टाइम मैनेजमेंट और सही तरीके से रिवीजन करने से ही अच्छे नंबर मिलते हैं। अगर आप भी बोर्ड में हाई स्कोर करना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातों पर अभी से ध्यान देना बेहद जरूरी है। जानिए CBSE बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के लिए किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
CBSE हर साल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेटेड सिलेबस और सैंपल पेपर जारी करता है। इन्हें जरूर देख लें, क्योंकि इससे आपको यह समझ आएगा कि किस तरह के सवाल कितने नंबर के आते हैं और परीक्षा में किस तरह का पैटर्न रहेगा। साथ ही, पिछले सालों के पेपर हल करने से राइटिंग स्पीड, टाइम मैनेजमेंट और कॉन्फिडेंस तीनों बढ़ते हैं।
तैयारी को आसान बनाने के लिए अपने खुद के नोट्स बनाएं। कोशिश करें कि नोट्स छोटे प्वाइंट्स में हों, ताकि आखिरी समय में इन्हें आसानी से दोहराया जा सके। हर दिन 1-2 घंटे सिर्फ रिवीजन को दें और मुश्किल चैप्टर्स को छोटे हिस्सों में पढ़ें, इससे याद रखना आसान हो जाता है।
साइंस, फिजिक्स, मैथ्स और ज्योग्राफी जैसे विषयों में फॉर्मूले, डायग्राम और मैप्स आपकी मार्किंग को सीधे प्रभावित करते हैं। एक छोटी गलती भी नंबर कम करा सकती है। इसलिए एक अलग फॉर्मूला शीट बनाएं और रोज 10 मिनट इसे दोहराएं। डायग्राम और मैप्स की प्रैक्टिस नियमित रूप से करें।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन कब शुरू होगी और कैसे करें?
पढ़ाई के साथ अच्छा खान-पान, पर्याप्त नींद और हल्का व्यायाम बहुत जरूरी है। तनाव में पढ़ाई कभी भी प्रभावी नहीं होती, इसलिए मन को शांत रखें और खुद पर दबाव न बनाएं। हर 45–50 मिनट पढ़ने के बाद 10 मिनट का छोटा ब्रेक लें, इससे दिमाग तरोताजा रहता है और फोकस बढ़ता है।
अगर आप इन आसान टिप्स को रोजमर्रा की पढ़ाई में शामिल कर लेते हैं, तो CBSE बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर लाना बिल्कुल मुश्किल नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड एग्जाम 2026 में बड़ा बदलाव, अब रटने से नहीं चलेगा, जानें कैसे मिलेगा हाई स्कोर
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi