
CBSE Borad Exam 2025 Class 12 Physics Paper Analysis: CBSE ने 21 फरवरी को 12वीं कक्षा का फिजिक्स पेपर आयोजित किया। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चली। इस दिन कक्षा 10 के छात्रों के लिए कोई परीक्षा नहीं थी। इस साल CBSE बोर्ड परीक्षाओं में करीब 44 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं, जिनमें देश और विदेश के 8,000 स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। फिजिक्स परीक्षा को लेकर छात्रों और शिक्षकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ ने इसे संतुलित बताया, तो कुछ को पेपर लंबा और चुनौतीपूर्ण लगा।
सीबीएसई 12वीं फिजिक्स एग्जाम्स देकर सेंटर से बाहर निकले छात्रों के अनुसार इस बार फिजिक्स का पेपर सामान्य स्तर का था, लेकिन कुछ सेक्शन थोड़े लंबे थे। डीपीएस स्कूल के छात्र अंश शर्मा ने बताया कि उनका पेपर सेट 2 का था। उन्होंने कहा,सेक्शन B थोड़ा लंबा था, लेकिन सेक्शन C में जो कॉन्सेप्ट-बेस्ड सवाल आए, उन्हें हल करने में मजा आया। कुल मिलाकर पेपर संतुलित था और मुझे अच्छे नंबर आने की उम्मीद है। वहीं एग्जाम देकर निकले जेवीएम श्यामली के छात्र समीर ने बताया कि सेक्शन C और E में ज्यादा सोचने वाले सवाल थे, लेकिन तैयारी अच्छी थी, तो पेपर ठीक लगा। जबकि MCQs (बहुविकल्पीय प्रश्न) कुछ स्टूडेंट्स को ट्रिकी लगे, क्योंकि इनमें गहराई से समझने की जरूरत थी।
फिजिक्स विषय के शिक्षकों का कहना है कि पेपर का स्तर मध्यम था, लेकिन कुछ हिस्से ज्यादा समय लेने वाले थे। खासतौर पर सेट 3 के सवालों की संख्या ज्यादा थी, जिससे इसे हल करने में अधिक समय लगना निश्चित था।
ये भी पढ़ें- इस राज्य के मेधावी छात्रों को सरकार का तोहफा, 12वीं में 75% से ऊपर लाने वालों को 25,000 रुपये
ये भी पढ़ें- BSEB Super 50: पहले बैचे के सभी 50 छात्रों ने पास किया JEE Main 2025, आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया
टाइम मैनेजमेंट: पेपर हल करने में समय ज्यादा लगा, खासकर जिन छात्रों ने पहले लंबी थ्योरी वाले सवाल हल कर लिए, उन्हें बाद में दिक्कत आई।
MCQs: कुछ प्रश्नों के विकल्प इतने नजदीकी थे कि सही उत्तर चुनना मुश्किल था।
न्यूमेरिकल: कुछ सेट्स में न्यूमेरिकल ज्यादा थे, जिससे कैलकुलेशन में अधिक समय लगा।
ये भी पढ़ें- क्या है SOUL? भारत में भविष्य के नेताओं को तैयार करने का नया मंच
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi