CBSE 12वीं फिजिक्स पेपर एनालिसिस: क्या मुश्किल था फिजिक्स का पेपर? जानें स्टूडेंट्स और टीचर्स रिएक्शन

Published : Feb 21, 2025, 03:08 PM ISTUpdated : Feb 21, 2025, 03:14 PM IST
CBSE Borad Exam 2025 Class 12 Physics Paper Analysis

सार

CBSE Borad Exam 2025: 21 फरवरी को CBSE 12वीं फिजिक्स का पेपर हुआ। जानिए फिजिक्स का क्वेश्चन कैसा था। टफ या आसान छात्रों ने क्या कहा?

CBSE Borad Exam 2025 Class 12 Physics Paper Analysis: CBSE ने 21 फरवरी को 12वीं कक्षा का फिजिक्स पेपर आयोजित किया। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चली। इस दिन कक्षा 10 के छात्रों के लिए कोई परीक्षा नहीं थी। इस साल CBSE बोर्ड परीक्षाओं में करीब 44 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं, जिनमें देश और विदेश के 8,000 स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। फिजिक्स परीक्षा को लेकर छात्रों और शिक्षकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ ने इसे संतुलित बताया, तो कुछ को पेपर लंबा और चुनौतीपूर्ण लगा।

सीबीएसई फिजिक्स पेपर पर स्टूडेंट्स का रिएक्शन: पेपर न ज्यादा आसान, न ज्यादा कठिन

सीबीएसई 12वीं फिजिक्स एग्जाम्स देकर सेंटर से बाहर निकले छात्रों के अनुसार इस बार फिजिक्स का पेपर सामान्य स्तर का था, लेकिन कुछ सेक्शन थोड़े लंबे थे। डीपीएस स्कूल के छात्र अंश शर्मा ने बताया कि उनका पेपर सेट 2 का था। उन्होंने कहा,सेक्शन B थोड़ा लंबा था, लेकिन सेक्शन C में जो कॉन्सेप्ट-बेस्ड सवाल आए, उन्हें हल करने में मजा आया। कुल मिलाकर पेपर संतुलित था और मुझे अच्छे नंबर आने की उम्मीद है। वहीं एग्जाम देकर निकले जेवीएम श्यामली के छात्र समीर ने बताया कि सेक्शन C और E में ज्यादा सोचने वाले सवाल थे, लेकिन तैयारी अच्छी थी, तो पेपर ठीक लगा। जबकि MCQs (बहुविकल्पीय प्रश्न) कुछ स्टूडेंट्स को ट्रिकी लगे, क्योंकि इनमें गहराई से समझने की जरूरत थी।

टीचर्स का एनालिसिस: पेपर लंबा, टाइम का सही मैनजमेंट जरूरी था

फिजिक्स विषय के शिक्षकों का कहना है कि पेपर का स्तर मध्यम था, लेकिन कुछ हिस्से ज्यादा समय लेने वाले थे। खासतौर पर सेट 3 के सवालों की संख्या ज्यादा थी, जिससे इसे हल करने में अधिक समय लगना निश्चित था।

ये भी पढ़ें- इस राज्य के मेधावी छात्रों को सरकार का तोहफा, 12वीं में 75% से ऊपर लाने वालों को 25,000 रुपये

सीबीएसई फिजिक्स पेपर ओवरऑल एनालिसिस

  • MCQs (1 अंक वाले प्रश्न)- ये कुछ छात्रों को कठिन लगे, क्योंकि इनमें ज्यादा विश्लेषण की जरूरत थी।
  • सेक्शन B (2 अंकों के सवाल) – कुछ सवाल सीधे थे, लेकिन कुछ को हल करने के लिए गहराई से सोचना पड़ा।
  • सेक्शन C (3 अंकों के सवाल) – इस हिस्से में थ्योरी और न्यूमेरिकल का संतुलन था, लेकिन सवालों को समझकर लिखने में समय लगा।
  • सेक्शन E (5 अंकों के सवाल) – यह सेक्शन अपेक्षाकृत आसान था, लेकिन हर सवाल का उत्तर विस्तार से लिखने की जरूरत थी, जिससे समय ज्यादा लगा।
  • शिक्षकों ने यह भी बताया कि पेपर में NCERT से ही सवाल पूछे गए थे, लेकिन जो स्टूडेंट्स केवल रटकर गए थे, उन्हें कॉन्सेप्ट-बेस्ड सवाल हल करने में परेशानी हुई।

ये भी पढ़ें- BSEB Super 50: पहले बैचे के सभी 50 छात्रों ने पास किया JEE Main 2025, आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

सीबीएसई 12वीं फिजिक्स पेपर में क्या था सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण?

टाइम मैनेजमेंट: पेपर हल करने में समय ज्यादा लगा, खासकर जिन छात्रों ने पहले लंबी थ्योरी वाले सवाल हल कर लिए, उन्हें बाद में दिक्कत आई।

MCQs: कुछ प्रश्नों के विकल्प इतने नजदीकी थे कि सही उत्तर चुनना मुश्किल था।

न्यूमेरिकल: कुछ सेट्स में न्यूमेरिकल ज्यादा थे, जिससे कैलकुलेशन में अधिक समय लगा।

ये भी पढ़ें- क्या है SOUL? भारत में भविष्य के नेताओं को तैयार करने का नया मंच

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए