CEED, UCEED 2024: आईआईटी बॉम्बे ने ceed.iitb.ac.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू किया, जानें आवेदन का तरीका, Direct Link

Published : Oct 04, 2023, 01:40 PM IST
CEED, UCEED 2024

सार

CEED, UCEED 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का तरीका समेत पूरी डिटेल आगे चेक करें।

CEED, UCEED 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने CEED, UCEED 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 31 अक्टूबर, 2023 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार डिजाइन के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम या डिजाइन के लिए अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे CEED की आधिकारिक साइट ceed.iitb.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक लेट फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से 8 नवंबर 2023 तक किया जा सकता है।

CEED, UCEED 2024: योग्यता

उम्मीदवारों को न्यूनतम तीन साल (10+2 स्तर के बाद) की डिग्री/डिप्लोमा/स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम पूरा करना होगा या जुलाई 2024 तक ऐसे कार्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होना होगा या जीडी आर्ट्स डिप्लोमा कार्यक्रम उत्तीर्ण (10+5 लेवल) जुलाई 2024 तक करना होगा। ऐसे उम्मीदवार सीईईडी एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CEED 2024 Direct link to apply

UCEED 2024 Direct link to apply

CEED, UCEED 2024: सभी विषयों में उतीर्ण होना जरूरी

उम्मीदवार को 2023 में योग्यता परीक्षा (कक्षा XII या समकक्ष) में सभी विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए या UCEED 2024 का प्रयास करने के लिए पात्र होने के लिए 2024 में पहली बार योग्यता परीक्षा में शामिल होना चाहिए। सभी स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य, कला एवं मानविकी)) के छात्र यूसीईईडी परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

CEED, UCEED 2024: कैसे अप्लाई करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • CEED या UCEED की आधिकारिक साइट पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल दर्ज करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

CEED, UCEED 2024: परीक्षा 21 जनवरी को, जानें कब आयेगा एडमिट कार्ड ?

एडमिट कार्ड 5 जनवरी, 2024 को जारी किया जाएगा। CEED और UCEED परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार CEED और UCEED की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

गुजरात चुनाव, Netflix Series से चर्चित IAS अभिषेक सिंह ने नौकरी छोड़ी

घरों को पेंट करने वाले इस दिहाड़ी मजदूर ने बिना कोचिंग नीट क्रैक किया

राजस्थान के इस शहर में अब कोचिंग में एग्जाम होने के बाद अगले दिन छुट्टी, जानें एजुकेशन सिटी कोटा में अब किन नियमों पर चलेंगी कोचिंग...

ऑनलाइन पेट्रोल ऑर्डर, जबरदस्त कॉन्सेप्ट से करोड़ों कमा रही ये जोड़ी

ये महिला संभाल रही IIT ग्रेजुएट पराग अग्रवाल की 100 करोड़ की X जॉब

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब
CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स