
करियर डेस्क. राजस्थान का कोटा शहर, जो भले ही वर्तमान में पूरे देश में एजुकेशन के मामले में सबसे टॉप पर है। पूरे देश से यहां लाखों लोग वर्तमान में आईआईटी और नीट की तैयारी कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि महज पिछले 12 महीने में यहां पर 21 से ज्यादा स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं। कोटा में लगातार बढ़ते जा रहे सुसाइड के मामलों को लेकर करीब 1 महीने पहले कोटा के कलेक्टर ओपी बुनकर ने वहां कोचिंग संस्थानों में लिए जा रहे टेस्ट पर रोक लगाई थी लेकिन अब वह रोक हटा दी गई है। अब वहां के जिला प्रशासन ने कोचिंग संचालकों के लिए नई शर्तें लागू की है, जो वहां के कोचिंग संचालकों को माननी ही होगी।
कोचिंग संचालकों को पूरी करनी होगी यह शर्तें :
• कोचिंग संस्थानों में चलने वाली क्लासेज यदि लगातार चल रही है तो स्टूडेंट का टेस्ट या परीक्षा 21 दिनों की अवधि में की जाए और यदि कोर्स पूरा हो चुका है तो 7 दिन की अवधि में।
• जिस दिन टेस्ट या परीक्षा करवाई जाती है उसके अगले दिन स्टूडेंट्स को छुट्टी दी जाए जिससे कि वह खुद को रिलैक्स फील कर सके।
• जब भी कोई कोचिंग परीक्षा या टेस्ट करवाती है तो स्टूडेंट खुद की इच्छा के अनुसार उसमें शामिल हो न कि कोचिंग के दबाव से।
• टेस्ट या परीक्षा होने के बाद उचित एनालिसिस सेशन की व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही जो स्टूडेंट एवरेज से नीचे हैं उनके लिए स्पेशल सेशन आयोजित करवाने जाने चाहिए।
• परीक्षा या टेस्ट होने के 3 दिन बाद रिजल्ट जारी करना चाहिए।
• टेस्ट या परीक्षा के रिजल्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए और रिजल्ट को स्टूडेंट या उनके परिजन तक भिजवाया जाए। साथ ही रिजल्ट में रैंक सिस्टम को बंद किया जाए।
आपको बता दे कि वर्तमान में कोटा में करीब 3 लाख से ज्यादा दूसरे राज्यों के स्टूडेंट रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। लगातार सुसाइड के बढ़ते मामलों को लेकर अब पुलिस भी इलाके में स्टूडेंट को मोटिवेट करने के लिए अलग-अलग अभियान चलाती है। वही आपको बता दे कि कोटा में स्टूडेंट के सुसाइड का सबसे बड़ा कारण पढ़ाई का प्रेशर होता है।
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन पेट्रोल ऑर्डर, जबरदस्त कॉन्सेप्ट से करोड़ों कमा रही ये जोड़ी
SSC MTS Result 2023 की घोषणा जल्द, ssc.nic.in पर चेक करने का तरीका, डिटेल
ये हैं टीना डाबी, इशिता किशोर को IAS-UPSC टॉपर बनाने वाली गुरू
ये महिला संभाल रही IIT ग्रेजुएट पराग अग्रवाल की 100 करोड़ की X जॉब
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi