
एजुकेशन डेस्क। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। कक्षा 10 में कुल 75.5 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं जबकि 12वीं कक्षा में 79.96 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. 10वीं कक्षा में राहुल यादव ने 98.83 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है जबकि इंटरमीडिएट में छात्रा विधि ने बाजी मारी है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से परिणाम घोषित किया गया है। स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड (CGBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिमाम घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ने वर्ष 2022 भी 10वीं और 12वीं रिजल्ट एक साथ घोषित किया था। पिछले साल 10वीं में 74.23 फीसदी और 12वीं में 79.30 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे।
ये भी पढ़ें Tamilnadu Board 12 Result 2023: शाबाश नंदिनी...इंटर में इस होनहार स्टूडेंट को मिले 600 में 600 नंबर
6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स सीजीबीएसई एग्जाम में शामिल
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. 10वीं की परीक्षा में 3,37,293 स्टूडेंट्स और 12वीं में 3,27,935 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च 2023 तक चली थी। जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी। आज 10th और 12th का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स में रिजल्ट को लेकर उत्साह है।
CGBSE 10th, 12th Result ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं। इसके बाद साइट के होम पर लिखे रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद जो पेज ओपेन होगा उसमे दिए गए सेक्शन्स में अपना रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ की डीटेल भरें। सब्मिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट अपने पास रख लें। इसके अलावा रिजल्ट cg.nic.in और results.cg.nic.in पर भी देख सकते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi