
एजुकेशन डेस्क। ओडिशा बोर्ड ने इंटरमीडिएट का साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार कुल 84.93 फीसदी कैंडिडेट्स को सफलता मिली है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले पास परसेंटेज में गिरावट आई है। वर्ष 2022 में कुल पास प्रतिशत 94.12 था। स्टू़डेंट्स अपना रिजल्ट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
ओडिशा बोर्ड 12th result link: बोर्ड की ओर से बीते 1 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रदेश भर में 1,145 केंद्रों पर 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित कराई थी। एग्जाम में कुल 3.5 लाख से अधिक स्टू़डेंट्स ने भाग लिया था। इसमें आर्ट्स स्ट्रीम में 2 लाख 19 हजार 110 स्टूडेंस्ट, साइंस में 91 हजार 379 और कॉमर्स स्ट्रीम में 23,148 कैंडिडेट्स ने एगजाम दिया था। 12वीं के रिजल्ट में सबसे खराब प्रदर्शन की बात की जाए तो ओडिशा का गजपति जिला का नाम सबसे ऊपर रहा है। प्रदेश का गजपति जिला पास प्रतिशत की दौड़ में सबसे फिसड्डी रहा है। जिले में सबसे कम केवल 61.55 फीसदी स्टूडेंट ही पास हुए हैं।
ये भी पढ़ें। GSEB HSC Result 2023 Updates: इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित, 73.27 फीसदी पास...यहां देखें direct link
Odisha HSC result 2023 direct link पर चेक करें रिजल्ट
result of 12th class 2023 Odisha: 15 दिनों में मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट
ओडिशा बोर्ड के इंटरमीडिएट के रिजल्ट आउट हो चुके हैं। बोर्ड की ओर से 15 दिनों में ओरिजिनल मार्कशीट भी स्कूलों में पहुंच जाएगी। स्टूडेंट्स अपना एडमिड कार्ड दिखाकर मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं। याद रहे कि इंटरनेट से डाउनलोड की गई मार्कशीट प्रोविजनल ही मानी जाएगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi