CISCE Board 10th 12th Class Result 2023 Live: 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

CISCE Board 10th 12th Class Result 2023 Live: सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। स्टूडेंट्सट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

 

एजुकेशन डेस्क. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (ICSE) या कक्षा 10 और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) या कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए हैं। सीआईएससीई बोर्ड (CISCE) ने दोनों परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। बोर्ड की वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://cisceresults.trafficmanager.net/ पर क्लिक करके भी CISCE ICSE ISC Result 2023 देख सकते हैं.

हाईस्कूल में 98.94 फीसदी और इंटर में 96.93 प्रतिशत पास
आईएससी (ISC) कक्षा 12 के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93% है जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.45 अंक कम है। जबकि ICSE 10वीं परिणाम 2023 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94% है। प्रतिशत में 1.03 प्रतिशत अंक की गिरावट आई है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें.  CBSE 1Oth Class Result 2023: सीबीएसई हाईस्कूल का परिणाम जारी, 93.12 प्रतिशत पास...स्टूडेंटस् यहां चेक करें अपना परिणाम

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर जाएं। इसके बाद रिजल्ट पर जाकर यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें. 'परिणाम दिखाएं बटन पर क्लिक करें और ICSE परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसका प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें। कोई भी डाउट होने पर स्टूडेंट्स स्कूल CISCE हेल्पडेस्क ciscehelpdesk@orioninc.com पर संपर्क कर सकते हैं या 1800-267-1760 पर कॉल भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें. CBSE Board Class 10th Result 2023: हाईस्कूल में बेटियों ने मारी बाजी, पास प्रतिशत में लड़कों को पछाड़ा

एसएमएस (SMS) से चेक करें परिणाम
ICSE Result देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल पर ICSEUnique ID टाइप करना होगा. इसके बाद इसे 09248082883 पर भेज देना होगा. इसी तरह ISC Result 2023 देखने के लिए छात्रों को ISCUnique ID टाइप करना होगा और इसे 09248082883 पर भेजना होगा. SMS भेजने के कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट आ जाएगा।

ये भी पढ़ें. 

2.5 लाख से अधिक ने दी थी परीक्षा
इस बार 2.5 लाख से अधिक छात्र CISCE ICSE, ISC 2023 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. 13 फरवरी से CISCE ISC 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई थी और 31 मार्च को संपन्न हुई. ICSE या कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से 29 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी। सीबीएसई का रिजल्ट आउट होने के बाद से आईसीएसई और आईएसई के स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार था। 

मार्क्स से संतुष्ट नहीं तो रिचेकिंग का भी है ऑप्शन
ICSE, ISC Result 2023 कुछ ही देर में जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से खुश नहीं होंगे, उन्हें रिचेकिंग का ऑपशन दिया जाएगा. यह सुविधा आज दोपहर 3 बजे खुलेगी और 21 मई तक उपलब्ध रहेगी.

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड